Dc Extended Universe Dwayne Johnson Starrer Black Adam Box Office Collection And Budget Details – Black Adam: ‘ब्लैक एडम’ बनी डीसी यूनिवर्स का काला हीरा, जानिए कितने में बनी फिल्म और कितनी हुई कुल कमाई

द रॉक के नाम से मशहूर रहे अभिनेता ड्वेन जॉनसन की फिल्म ‘ब्लैक एडम’ जब से रिलीज हुई है तब से सोशल मीडिया पर एक खास तरह का प्रचार लगातार कुछ लोगों ने छेड़ रखा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और इससे वार्नर ब्रदर्स को भारी नुकसान हुआ। इस फिल्म की कल्पना से लेकर इसकी रिलीज तक लगातार सक्रिय रहे अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने इन ट्रोल्स का मुंह बंद करने के लिए एक नई तरकीब सोची है। उन्होंने फिल्म का पूरा गुणा भाग सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया है। जॉनसन ने खुलकर बताया कि फिल्म कितने में बनी, कितनी कमाई इसकी हुई और फिल्म को कुल मुनाफा या घाटा कितना हुआ?
फिल्म ‘ब्लैक एडम’ को लगातार इस बात का प्रचार होता रहा है कि डीसी की नवीनतम सुपरहीरो फिल्म ‘ब्लैक एडम’ करोड़ों की कमाई के बावजूद फ्लॉप है और इसी के चलते फिल्म के मुख्य स्टार ड्वेन जॉनसन सामने आए हैं। अभिनेता ने फिल्म के लाभ मार्जिन के आंकड़े साझा किए हैं और कहा है कि यह एक तथ्य है कि फिल्म ने लाभ कमाया है। हालांकि ड्वेन ने सीधे तौर पर फिल्म की सफलता पर संदेह करने वाली खबरों को संबोधित नहीं किया, लेकिन ऐसी कई खबरें सामने आने के तुरंत बाद ही उनका ये बयान सोशल मीडिया पर आया है।
ड्वेन ने ‘ब्लैक एडम’ के मुनाफे के बारे में एक समाचार लेख साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, ‘इस उत्कृष्ट #BlackAdam समाचार को साझा करने से पहले मैंने निवेशकों के साथ पुष्टि करने का इंतजार किया। हमारी फिल्म 52 मिलियन डॉलर से 72 मिलियन डॉलर के बीच मुनाफा कमाती दिख रही है।’
फिल्म ‘ब्लैक एडम’ डीसी कॉमिक्स की एक एंटी-हीरो कहानी है जिसमें ड्वेन भूमिका की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें पियर्स ब्रॉसनन, नूह सेंटीनो, एल्डिस हॉज, सारा शाही और मरवान केंजारीने भी काम किया है। दरअसल फिल्म की लागत और मुनाफे को लेकर ट्रोल्स तब हरकत में आए जब चर्चित पत्रिका ‘वरायटी’ ने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि इस फिल्म के चलते वार्नर ब्रदर्स को 100 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान होगा। ड्वेन ने इससे इनकार किया और कहा कि फिल्म ने मार्वल की इसी तरह की फिल्म के मुकाबले बहुत अच्छा व्यवसाय किया है।’