Delhi:महरौली में डीडीए का कड़ी सुरक्षा के बीच चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, तोड़े 50 फ्लैट, पुलिस पर पथराव – Anti Encroachment Campaign Of Dda Run In Amid Tight Security In Mehrauli Of Delhi

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी
– फोटो : ANI
विस्तार
दिल्ली के महरौली में डीडीए ने कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन मौके पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। हाईकोर्ट के आदेश के तहत डीडीए ने शुक्रवार को महरौली स्थित घुसिया कॉलोनी में चार इमारतों में बने करीब 50 फ्लैट को बुलडोजर से तोड़ दिए। इससे गुस्साए कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। वहीं, तोड़फोड़ का विरोेध करने आए आप नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। बाद में सभी को छोड़ दिया गया।
गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
डीडीए के अधिकारी शुक्रवार की सुबह दलबल के साथ घुसिया काॅलोनी में पहुंचे। जानकारी मिलते ही प्रभावित लोग घरों से निकल आए। इस दौरान उन्होंने पहले डीडीए अधिकारियों से तोड़फोड़ नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने अपने मकानों के दस्तावेज भी उनको दिखाए, लेकिन डीडीए के अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि यह जमीन महरौली पुरातत्व पार्क का एक भाग है। इसके अलावा मकान तोड़ने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिए है।
डीडीए अधिकारियों ने सुनवाई नहीं करने के बाद लोग बुलडोजरों के सामने खड़े होेकर नारेबाजी करने लग गए। इस दौरान आप के कुछ नेता भी आ गए और वे भी लोगों को एकजुट होकर विरोध करने की सलाह देने लग गए। इसी बीच पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त बल बुला लिया और उसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। लोगों ने पुलिस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया और कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इस कारण पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। लिहाजा लोगों का हौंसला टूट गया और वे तितर-बितर हो गए। इससे पहले पुलिस ने आप नेताओं को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने तोड़फोड़ का विरोध करने पर कई आप नेताओं को हिरासत में लिया, छोड़ा
पुलिस की ओर से लोगों को खदेड़ने के बाद डीडीए के बुलडोजरों ने फ्लैट तोड़ने की कार्रवाई आरंभ की। इस दौरान भी दूर खड़े लोगों ने डीडीए के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी, लेकिन भारी पुलिसबल मौजूद होने के कारण वे अपने फ्लैटों को टूटने से नहीं बचा सके। इस बीच स्थानीय लोग हाई कोर्ट से तोड़फोड़ रोकने का आदेश ले आए, मगर जब तक डीडीए ने दो इमारतों को पूरी तरह तोड़ दिया, जबकि दो अन्य इमारतों के हिस्से को तोड़ा। इन चारों इमारत में करीब 50 फ्लैट बने हुए थे, जिन्हें डीडीए ने तोड़ दिया है।
Source link