Delhi Excise Policy: Delhi High Court Sent Notice To Vijay Nair, Boinpally – Delhi Excise Policy: दिल्ली हाईकोर्ट ने विजय नायर, बोइनपल्ली को भेजा नोटिस, सीबीआई ने किया था जमानत का विरोध

आप नेता विजय नायर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपी आम आदमी पार्टी के विजय नायर और हैदराबाद के उद्योगपति अभिषेक बोइनपल्ली को नोटिस जारी कर दिया। मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दोनों आरोपियों को मिली जमानत का विरोध किया था।
जस्टिस योगेश खन्ना की पीठ ने विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली से जवाब मांगा है और मामले की अगली सुनवाई पांच दिसंबर को तय की है। दिए गए आदेश को रद्द करने की सीबीआई के अंतरिम आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया क्योंकि आरोपी पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। सीबीआई ने कोर्ट को यह भी बताया कि इस मामले में आरोप पत्र संबंधित ट्रायल कोर्ट में शुक्रवार को दाखिल किया जाएगा।
सीबीआई की याचिका में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट ने अति गंभीर और व्यापाक आर्थिक अपराध के मामले में ना सिर्फ आरोपियों को जमानत प्रदान कर दी बल्कि यह निर्णय काफी नाजुक समय पर भी लिया गया है।