Delhi: German Foreign Minister’s Visit To India, Traveling In Metro, Shopping At Chandni Chowk, Paid Through P – Delhi: जर्मनी की विदेश मंत्री का भारत दौरा, मेट्रो में सफर, चांदनी चौक पर खरीदारी और पेटीएम से किया भुगतान
खरीददारी करतीं जर्मनी की विदेश मंत्री – फोटो : ट्विटर
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारत के दो दिवसीय दौरे पर आईं जर्मनी की विदेश मंत्री एन्नालेना बाएरबॉक ने मंगलवार को पुरानी दिल्ली की गलियों में खरीदारी करते हुए कुछ वक्त बिताया।
भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बाएरबॉक की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”विदेश मंत्री के दौरे का पहला दिन बहुत ज्यादा रोमांचक रहा। व्यस्त और सफल। भारत के विदेश मंत्री से अच्छी वार्ता, सीस गंज गुरुद्वारा में दर्शन के बाद चांदनी चौक में शशि बंसल के साथ खरीदारी और भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग।”
जर्मन राजदूत द्वारा पोस्ट की गईं तस्वीरों में बाएरबॉक को सीसगंज गुरुद्वारा में कुछ महिलाओं के साथ और उसके बाद चांदनी चौक पर एक स्थानीय दुकान पर पारंपरिक भारतीय परिधान देखते हुए देखा जा सकता है। खरीदारी के बाद भुगतान के लिए विदेश मंत्री ने डिजिटल पेमेंट पेटीएम का उपयोग किया।
बाएरबॉक ने भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा को ‘एक दोस्त से मुलाकात का एहसास’ बताया। जर्मन विदेश मंत्री पांच दिसंबर को भारत पहुंची थीं। दिल्ली में राजघाट जाकर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिल्ली मेट्रो में भी सफर किया। एन्नालेना बाएरबॉक की अगुआई में जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तों- अनूप चंद्र पांडे व अरुण गोयल से मुलाकात की।
विस्तार
भारत के दो दिवसीय दौरे पर आईं जर्मनी की विदेश मंत्री एन्नालेना बाएरबॉक ने मंगलवार को पुरानी दिल्ली की गलियों में खरीदारी करते हुए कुछ वक्त बिताया।
भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बाएरबॉक की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”विदेश मंत्री के दौरे का पहला दिन बहुत ज्यादा रोमांचक रहा। व्यस्त और सफल। भारत के विदेश मंत्री से अच्छी वार्ता, सीस गंज गुरुद्वारा में दर्शन के बाद चांदनी चौक में शशि बंसल के साथ खरीदारी और भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग।”