Delhi Liquor Policy Scam Cbi Team At Kcr Daughter K Kavitha Residence For Questioning In Hyderabad Updates – Telangana: सीएम केसीआर की बेटी कविता के आवास पर पहुंची Cbi टीम, दिल्ली शराब घोटाला मामले में कर रही पूछताछ

TRS MLC K Kavitha
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
सीबीआई की टीम आज सुबह हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और टीआरएस एमएलसी के. कविता के आवास पर पहुंची। दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें, दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आज के. कविता को पूछताछ के लिए समन किया था। लेकिन सीबीआई पूछताछ से पहले टीआरएस कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित कविता के आवास के आसपास उनके पोस्टर लगा दिए थे। इन पोस्टरों पर लिखा था कि “योद्धा की बेटी कभी नहीं डरती”।
छह दिसंबर को पेश होने में जताई थी असमर्थता
सीबीआई ने इससे पहले छह दिसंबर को टीआरएस नेता कविता को पूछताछ के लिए समन किया था। लेकिन उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए सीबीआई से कोई अन्य तारीख देने के लिए अपील की थी। कविता ने पांच दिसंबर को सीबीआई को पत्र लिखा था। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने 11 दिसंबर को के कविता के घर पर पूछताछ के लिए पहुंचने का फैसला किया।
ईडी की रिमांड रिपोर्ट में आया था कविता का नाम
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले में कथित रिश्वत पर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक रिमांड रिपोर्ट में के कविता का नाम सामने आया था। इसके बाद कविता ने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था।