Delhi : Race For Nursery Admission In Delhi’s Private Schools From Today – Delhi : दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की दौड़ आज से, यहां पढ़ें इससे जुड़ी अहम जानकारी

[ad_1]
नर्सरी दाखिला file pic
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राजधानी के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के लिए बृहस्पतिवार से दाखिले की दौड़ शुरू हो रही है। दिल्ली के करीब 1700 स्कूलों में बच्चों को दाखिला मिलेगा। आवेदन करने के लिए अभिभावक 23 दिसंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। वहीं, दिल्ली के एक हजार स्कूलों ने दाखिले को लेकर शिक्षा निदेशालय व अपनी वेबसाइट पर मानदंड जारी कर दिए हैं।
नर्सरी दाखिले के लिए इस बार प्रक्रिया करीब 15 दिन पहले शुरू हो रही है। वहीं, शिक्षा निदेशालय की ओर से सामान्य वर्ग के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस श्रेणी में करीब 75 फीसदी सीटें हैं। शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए गए सकुर्लर में कहा गया था कि निजी स्कूल दाखिले के लिए अपने मानकों को स्वयं तैयार कर सकते हैं। स्कूलों को पारदर्शी, स्पष्ट, तर्कसंगत, अच्छी तरह से परिभाषित व भेदभाव रहित मानकों को तैयार करने के लिए कहा गया था। हालांकि, मंगलवार शाम तक किसी भी स्कूल की ओर से मानकों को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया था। हर बार की तरह दाखिला सौ अंकों केे तंत्र के आधार पर होगा।
दूरी व एकल अभिभावक मानकों में शामिल : दाखिले में भाई-बहन, पड़ोस, एकल अभिभावक व एल्युमिनी जैसेे मानक शामिल हैं। वहीं, सबसे अधिक अंक दूरी के लिए है। ऐसेे में अभिभावकों को सलाह है कि वह अपने आसपास वाले अधिक से अधिक स्कूलों में आवेदन करें। वहीं, इसके अलावा बाकी मानकों में अलग-अलग अंक निर्धारण किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि लॉटरी निकाली जाएगी, तो स्कूलों को अभिभावकों की मौजूदगी में ड्रॉ करना होगा। वहीं, लॉटरी निकाले जाने से कम से कम दो दिन पहले अभिभावकों को भी बताना होगा। साथ ही लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी जरूरी है।
आवास प्रमाण के लिए यह दस्तावेज जरूरी
- माता-पिता के नाम का आधार कार्ड
- अभिभावक के नाम का राशन कॉर्ड
- बच्चे व अभिभावक के नाम का डोमोसाइल प्रमाणपत्र
- अभिभावक का वोटर आईकार्ड
- बिजली, टेलीफोन या पानी का बिल व बच्चे के नाम का पासपोर्ट
दाखिले का शेड्यूल
- दाखिले के लिए फॉर्म मिलना शुरू- 01 दिसंबर
- फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख- 23 दिसंबर
- वेबसाइट पर आवेदन करने वालों की सूची- 06 जनवरी
- सभी बच्चों की अंकों के साथ सूची होगी जारी- 13 जनवरी
- चयनित बच्चों की पहली सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ) जारी- 20 जनवरी
- सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान 21 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जाएगा
- दूसरी सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ) 06 फरवरी को होगी जारी
- सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान आठ से 14 फरवरी तक। वहीं, यदि अन्य कोई सूची है तो एक मार्च को होगी जारी
- 17 मार्च तक दाखिला प्रक्रिया होगी समाप्त
दिशा-निर्देश
- फॉर्म के रूप में स्कूल सिर्फ 25 रुपये शुल्क लेंगे
- अभिभावकों के लिए स्कूल का प्रॉस्पेक्टस खरीदना नहीं है अनिवार्य
- स्कूल अभिभावकों से कैपिटेशन फीस या डोनेशन नहीं वसूल सकते
बच्चों की उम्र सीमा
- नर्सरी-तीन से चार साल तक
- केजी- चार से पांच साल तक
- पहली- पांच से छह साल तक
[ad_2]
Source link