Donald Trump Posted Mug Shot On Twitter For The First Time Since Ban

0
5

Donald Trump Mug Shot: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार (24 अगस्त) को चुनाव में धांधली के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया. इसके 20 मिनट बाद उन्हें शर्तों के साथ जमानत मिल गई. जमानत मिलने के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वे एक आरोपी की तरह जेल में दिख रहे हैं. 

फुल्टन काउंटी के शेरिफ (पुलिस स्टेशन) ने चुनाव बाद हंगामे और तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी के तौर पर ट्रंप की एक फोटो जारी की थी. अब ट्रंप ने उसी फोटो को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया है. 

बता दें पिछले साल ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन एलन मस्क को ट्विटर के मालिकाना अधिकार मिलने के बाद से ट्रंप का ट्विटर अकाउंट दोबारा बहाल कर दिया गया था. 

अकाउंट बहाल होने के बाद पहली बार ट्रंप ने जेल में खींची जाने वाली आपराधिक फोटो को पोस्ट किया है. ये फोटो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

किस शर्त पर मिली जमानत

गुरुवार (24 अगस्त) को फुल्टन काउंटी के शेरिफ में गिरफ्तार किए जाने के 20 मिनट के बाद ट्रंप को जमानत मिल गई. जमानत के लिए ट्रंप को 2 लाख डॉलर का मुचलका भरना पड़ा. साथ ही उन्हें कुछ शर्तें भी रखीं गई. शर्तों में कहा गया है कि इस मामले में ट्रंप उन गवाहों को डराएंगे-धमकाएंगे नहीं जो उनके खिलाफ हैं.

‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया’

जमानत मिलते ही ट्रंप एयरपोर्ट की ओर निकल गए. अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मेरी गिरफ्तारी खुले तौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है और अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन है.’ 

अपने खिलाफ लंबित अन्य मामलों पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा, मुझे उस चुनाव को चुनौती देने का पूरा अधिकार है जिसमें पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं बरती गई हो. सरकार उनको अगले साल होने वाले चुनावों से रोकने के लिए ऐसा कर रही है.

ट्रंप अबतक अमेरिका की अलग-अलग अदालतों में चार बार आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इस साल अप्रैल महीने में उन्होंने पहली बार एडल्‍ट स्‍टॉर को पैसे देने के मामले में अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया था. 

ये भी पढ़ें:

बीजेपी सांसद ने केसीआर की बेटी पर लगाया मुस्लिमों से भेदभाव का आरोप, तेलंगाना चुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here