Dream Girl 2 Box Office Collection Day 18 Ayushmann Khurrana Movie Earns 75 Lakhs On Third Monday Entered In 100 Crore Club Amid Shah Rukh Khan Jawan

0
2

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 18: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ा. हालांकि ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा की अदाओं ने भी दर्शकों के दिलों को खूब घायल किया और इसी के साथ फिल्म का मैजिक बॉक्स ऑफिस पर चल गया और इसने भी शानदार कलेक्शन कर लिया.

वहीं 7 सितंबर को शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज होने के बाद से ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई पर काफी असर पड़ा है. हालांकि आयुष्मान की फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन घटती कमाई के बावजूद एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.  

ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 18वें दिन कितना कलेक्शन किया?

‘ड्रीम गर्ल 2’ साल 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है. जहां पहले पार्ट में ‘पूजा’ ने सिर्फ अपनी आवाज से लोगों के दिलों के टेलीफोन बजाए थे, वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा ने सामने आकर अपने हुस्न से सभी को दीवाना बना दिया. ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा का दीदार करने के लिए सिनेमाघरों में भी खूब ऑडियंस पहुंची. इसी के साथ फिल्म ने जमकर कमाई भी की.वहीं अब फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर गई है और इसने तीसरे शनिवार को 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे रविवार को फिल्म की कमाई 1.50 करोड़ रही. इसी के साथ अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 18वें दिन महज 0.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसके बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 100.16 करोड़ रुपये हो गई है.

आयुष्मान की फिल्म ने फाइनली 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
‘ड्रीम गर्ल 2’ आयुष्मान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. फिल्म ने रिलीज के 18 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हालांकि शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज ‘जवान’ की दहाड़ के आगे ‘ड्रीम गर्ल 2’ अब सहम गई है और इसकी कमाई भी घट गई है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ ‘जवान’ की आंधी के आगे कितना टिक पाती है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भी चला Jawan का जादू! बना डाला बड़ा रिकॉर्ड! बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here