Dream Girl 2 Box Office Collection Day 6 Ayushmann Khurrana Film Earns 7 To 8 Crore Net In India On Wednesday Amid Gadar 2 OMG 2

0
3

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 6: शुक्रवार, 25 अगस्त को रिलीज़ हुई राज शांडिल्य की क्रॉस-जेंडर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने वाला है. आयुष्मान खुराना स्टारर ये फिल्म पहले दिन से शानदार कारोबार कर रही है. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड भी काफी अच्छा रहा था हालांकि वीकडेज में ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में थोड़ी गिरावट आई थी. बावजूद इसके ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ कमाए हैं?

‘ड्रीम गर्ल 2’ ने छठे दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से कंप्टीशन के बावजूद, आयुष्मान खुराना की 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ को भी दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है. सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई स्थिर रही और ‘ड्रीम गर्ल 2’ का कलेक्शन क्रमश: 5.42 करोड़ रुपये और 5.87 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक रक्षाबंधन पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में जंप आय़ा है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के छठे दिन 7.75 करोड़ का क्लेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ की 6दिनों की कुल कमाई अब 59.75 करोड़ रुपये हो गई है.

ड्रीम गर्ल 2 डे का वाइज कलेक्शन ये है

  • पहला दिन- 10.69 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन- 14.02 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन- 16 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन- 5.42 करोड़ रुपये
  • पांचवा दिन- 5.87 करोड़ रुपये
  • छठा दिन-7.75 करोड़ रुपये
  •  कुल कलेक्शन- 59.75

ड्रीम गर्ल 2’ क्या 100 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन कर पाएगी?
‘ड्रीम गर्ल 2’ हिट है और दूसरे हफ्ते की पकड़ तय करेगी कि फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं. दूसरे हफ्ते की शुरुआत से निश्चित रूप से फिल्म को 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंचने में मदद मिलेगी, लेकिन इसे अगले गुरुवार को शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ से कड़ी टक्कर मिलेगी. भले ही फिल्म मील का पत्थर पार करने में सफल हो या नहीं लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये एक और फिल्म है जिसने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए हिट का सिलसिला जारी रखा है. फिलहाल लेटेस्ट ट्रेंड से ये भी पता चलता है कि ऑडियंस को सक्सेसफुल फिल्मों की अगली कड़ी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 17: खतरों के खिलाड़ी 13 से ये टीवी सेलेब्स बिग बॉस के घर में आ सकते हैं नजर! मेकर्स ने किया अप्रोच

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here