Drishyam 2 Movie Is Doing Well At Box Office Director Planning For Drishyam 3 Know In Details – Drishyam 3: अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ पर निर्देशक ने लगाई मुहर, मोहनलाल के साथ शानदार सरप्राइज देंगे अभिनेता

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ढेर सारे सस्पेंस से भरी हुई हैं और दर्शकों को फिल्म में दिखाया गया मसाला पसंद भी आ रहा है, जिस वजह से फिल्म की कमाई रोजाना बढ़ रही है। फिल्म अपने पहले वीकएंड पर ही हिट साबित हो गई। इन सबके बीच अब दर्शकों ने ‘दृश्यम 3’ को लेकर भी सवाल करने शुरू कर दिए हैं, जिसका जवाब अब ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने दिया है। उन्होंने बताया है कि ‘दृश्यम 3’ पर प्लानिंग शुरू हो गई है।
Mannat: क्या सच में ‘मन्नत’ की नेमप्लेट में जड़े हैं हीरे? गौरी खान ने तस्वीर शेयर कर बताई सच्चाई
Hanuman: हनुमान की दस्तक ने आदिपुरुष के लिए खड़ी कीं दिक्कतें, वीएफएक्स को लेकर फिर ट्रोल हुई प्रभास की फिल्म
अभिषेक पाठक ने अजय देवगन के रिएक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि हां, हमारी उनसे भी बात हुई है। लेकिन अभी पूरा ध्यान फिल्म की राइटिंग पर है। हम ड्राफ्ट बनाकर ही इसकी आगे की प्लानिंग करेंगे। लेकिन अजय को यह आइडिया पसंद है। कहानी कैसा मोड़ लेती है, ड्राफ्ट बनने के दौरान ही उसपर चर्चा होगी। बता दें कि अभिषेक पाठक से यह भी पूछा गया था कि क्या तीसरे पार्ट में अजय देवगन और मोहनलाल एक-दूसरे की फिल्म में नजर आ सकते हैं? इस पर निर्देशक ने कहा कि यह आइडिया अच्छा है लेकिन ऐसा नहीं होगा।