Du Will Release Second Spot Round Today For Vacant Seats – Du Admission: खाली सीटों के लिए आज जारी होगा दूसरा स्पॉट राउंड, आवेदन के लिए मिलेगा इतना समय
delhi university, du, दिल्ली विवि. दिल्ली विश्वविद्यालय – फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले के लिए अभी अवसर बाकी है। इस कड़ी में सोमवार को डीयू की ओर से स्पॉट राउंड का दूसरा चरण घोषित किया जाएगा। दूसरे स्पॉट राउंड में छात्रों को आवेदन करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के छात्रों को सीटें अपग्रेड करने के लिए भी अवसर दिया जाएगा। इसके बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा। डीयू की छात्रों को सलाह है कि अब दाखिले के लिए अन्य सूची का इंतजार न करें और इस चरण में अपनी सीट पक्की करें।
डीयू के मुताबिक, जिन छात्रों ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) में आवेदन किया है, लेकिन दूसरे चरण की घोषणा तक किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, ऐसे छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को डीयू पोर्टल पर अपने डैशबोर्ड के माध्यम से स्पॉट एडमिशन-2 का विकल्प चुनना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जिन छात्रों ने किसी कॉलेज में दाखिला ले लिया है, उनका दाखिला सोमवार शाम चार बजे तक ऑटो लॉक हो जाएगा।
ऐसे छात्रों को अपना दाखिला वापस करने की अनुमति नहीं होगी। डीयू के मुताबिक, स्पॉट राउंड-2 में मिलने वाली सीटों पर छात्रों को दाखिला लेना अनिवार्य है। जिन छात्रों को स्पॉट राउंड-1 में दाखिला मिल गया है, वे इस चरण में दाखिले के योग्य नहीं होंगे। विशिष्ट स्पॉट राउंड में आवंटित की गई सीटें अंतिम रूप से निश्चित हैं। डीयू के मुताबिक, जिन छात्रों ने सुपरन्यूमेरी कोटे के तहत अपग्रेड का विकल्प चुना है, उन्हें इसी कोटे में ही सीटों को अपग्रेड करने का मौका दिया जाएगा।
29 से 30 नवंबर तक आवेदन करने का मौका डीयू की ओर से सोमवार को स्पॉट राउंड-2 की घोषणा करने के बाद 29 से 30 नवंबर तक छात्रों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस बीच कश्मीरी विस्थापित व युद्ध में शहीद हुए योद्धाओं के बच्चों को सीटें अपग्रेड करने का मौका दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद दो दिसंबर को स्पॉट राउंड-2 में सीटों के आवंटन की घोषणा की जाएगी। इस दिन कश्मीरी विस्थापितों और शहीदों के बच्चों की आवंटित सूची भी जारी होगी। वहीं, छात्रों को दाखिला स्वीकार करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों के पास तीन दिसंबर सुबह 10 बजे से चार दिसंबर शाम 4.59 बजे मिनट तक का समय है। उक्त प्रक्रिया के बाद कॉलेजों को छात्रों के ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित व स्वीकार करने का समय तीन दिसंबर से पांच दिसंबर तक है। वहीं, स्पॉट राउंड के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि छह दिसंबर शाम 4.59 मिनट तक है।
सीटें खाली रहने पर होगी फिर से स्पॉट राउंड के लिए घोषणा डीयू के मुताबिक, यदि इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो अगले चरण के तहत स्पॉट राउंड की घोषणा की जाएगी। हालांकि, छात्रों को सलाह है कि वेे इस चरण में ही सीटों को पक्की कर लें। सीट को पक्की करने के लिए छात्रों काे फीस जमा करना जरूरी है। क्योंकि, सीट आवंटित करने पर यदि फीस जमा नहीं कराई, तो सीट पक्की नहीं होगी।
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले के लिए अभी अवसर बाकी है। इस कड़ी में सोमवार को डीयू की ओर से स्पॉट राउंड का दूसरा चरण घोषित किया जाएगा। दूसरे स्पॉट राउंड में छात्रों को आवेदन करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के छात्रों को सीटें अपग्रेड करने के लिए भी अवसर दिया जाएगा। इसके बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा। डीयू की छात्रों को सलाह है कि अब दाखिले के लिए अन्य सूची का इंतजार न करें और इस चरण में अपनी सीट पक्की करें।
डीयू के मुताबिक, जिन छात्रों ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) में आवेदन किया है, लेकिन दूसरे चरण की घोषणा तक किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, ऐसे छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को डीयू पोर्टल पर अपने डैशबोर्ड के माध्यम से स्पॉट एडमिशन-2 का विकल्प चुनना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जिन छात्रों ने किसी कॉलेज में दाखिला ले लिया है, उनका दाखिला सोमवार शाम चार बजे तक ऑटो लॉक हो जाएगा।