Elon Musk And Us Senator Alexandria Ocasio-cortez Parody Video Viral On Twitter News In Hindi – Video: महिला सीनेटर की आंखों में डूबे नजर आए टेस्ला चीफ! वायरल वीडियो पर लोगों ने कहा- सावधान मस्क

अलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज- एलन मस्क
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क व यूएस कांग्रेस की महिला सदस्य अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज के बीच मतभेद कोई नई बात नहीं है। दोनों अक्सर नीतियों को लेकर ट्विटर पर आमने-सामने होते हैं। हालांकि, इस बार दोनों का एक वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एक दूसरे की आंखों में टकटकी लगाए देख रहे हैं। इसके बाद यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट किए हैं।
यहां तक कि एलन मस्क खुद इस वीडियो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। वीडियो के जवाब में उन्होंने एक इमोजी पोस्ट किया है, जिसमें हाथों से दिल बनाया गया है।
Elon Musk and AOC finally worked out their differences.
The chemistry these two have is crazy. pic.twitter.com/4dYzYAinqa
— Maze (@mazemoore) November 23, 2022
पैरोडी वीडियो में दिखी रोमांटिक कमेस्ट्री
ट्विटर पर वायरल हो रहा पैरोडी वीडियो ट्विटर यूजर मेज मूर द्वारा पोस्ट किया गया है। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि इन दोनों की केमिस्ट्री में दीवानगी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ है कि इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। खुद टेस्ला चीफ ने भी इस वीडियो पर रिप्लाई किया है। बता दें, ट्विटर चीफ और अमेरिकी महिला सीनेटर के दो अलग-अलग साक्षात्कारों को इस वीडियो में दिखाया गया है, जिससे ऐसा लगे कि दोनों साथ में हैं और एक दूसरे से बात कर रहे हैं और अपने मतभेदों को दूर कर रहे हैं।
वीडियो में क्या हो रही है बातचीत
वीडियो की शुरुआत में एलन मस्क और अमेरिकी सीनेटर ओकासियो कॉर्टेज एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए दिख रहे हैं। तभी कॉर्टेज कहती हैं, मैं माफी मांगती हूं। इसके जवाब में मस्क कहते हैं, कोई भी परफेक्ट नहीं होता। इसके बाद कॉर्टेज कहती हैं, मैं सारे नियम तोड़ रही हूं। मुझे लगता है, हम कुछ गलतियां कर सकते हैं। इसके जवाब में मस्क कहते हैं- कौन जानता है। इसके बाद दोनों एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
लोगों ने बनाए मजेदार मीम्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी इस पर मजेदार मीम्स बनाए हैं। एक यूजर ने लिखा, प्यार आंखों में है…प्यार हवा में है। तो एक अन्य यूजर ने लिखा, एलन मस्क सावधान, वह बस तुम पर टैक्स लगाना चाह रही हैं।