Elon Musk Confirms To Allow General Amnesty For Other Suspended Twitter Accounts – Elon Musk: ट्विटर पर ट्रंप को बहाल करने के बाद एलन मस्क का निलंबित खातों के लिए एक और बड़ा एलान

एलन मस्क।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद से एलस मस्क (Elon Musk) इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में लगातार बदलाव कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की घोषणा की। एलन मस्क ने कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ शुरू करेंगे। मस्क ने ट्विटर पर लिखा, “जनता ने अपनी राय दे दी है। माफी अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। जनता की आवाज, ईश्वर की आवाज।”
The people have spoken.
Amnesty begins next week.
Vox Populi, Vox Dei.
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2022
इससे पहले मस्क ने बुधवार को एक ट्वीट कर यह सवाल पूछा था कि क्या इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की पेशकश करनी चाहिए। मस्क ने ट्विटर पर लिखा, “क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त नहीं हैं?”