Editor’s Pick

Elon Musk Is On The Verge Of Losing His World Richest Person Title – Report: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब खोने की कगार पर, इस अरबपति ने दी टक्कर

एलन मस्क।
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति का ताज एलन मस्क (Elon Musk) से छिन सकता है। फोर्ब्स की अमीरों की सूची के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए प्रमुख एलन मस्क बुधवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का अपना खिताब खोने की कगार पर पहुंच गए। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कुछ समय के लिए खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए थे। एलन मस्क को फ्रांस के 73 वर्षीय अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने कड़ी टक्कर दी। इसी के साथ लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे रईस अरबपति बनने की कगार पर पहुंच गए।

कितनी है बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ
फोर्ब्स की रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार को कुछ क्षण के लिए मस्क फोर्ब्स की “रियल-टाइम बिलियनेयर्स” की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए। ट्विटर और टेस्ला के सीईओ को बर्नार्ड अरनॉल्ट के पीछे छोड़ दिया था। फोर्ब्स ने अब मस्क की संपत्ति 184.9 अरब डॉलर आंकी है जबकि अरनॉल्ट की अनुमानित संपत्ति 184.7 अरब डॉलर है। इस लिहाज से दोनों अरबपतियों के नेटवर्थ में मामूली फासला है।

फोर्ब्स की रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक, कुछ क्षण के लिए बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 184.7 बिलियन डॉलर और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 184.6 बिलियन डॉलर पर आ गई थी। बताया जा रहा है कि एलन मस्क की संपत्ति में कमी इलेक्ट्रिक-कार कंपनी टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के मूल्य में भारी गिरावट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के कारण हुआ है। टेस्ला के मालिक मस्क सितंबर 2021 से शीर्ष स्थान पर हैं। तब से यह पहली बार है जब मस्क खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए थे। 

तीसरे नंबर पर हैं अडानी
रैंकिंग में तीसरे स्थान पर भारत के गौतम अडानी हैं। अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की कुल दौलत 134.8 बिलियन डॉलर है। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की रैंकिंग चौथी है और वह 111.2 बिलियन डॉलर के मालिक हैं। 

आठवें स्थान पर हैं मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दौलतमंद अरबपतियों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। अंबानी की कुल दौलत 93.3 बिलियन डॉलर है। इससे पहले अरबपतियों की सूची में पांचवें स्थान पर वॉरेन बफे, छठवें स्थान पर बिल गेट्स और सातवें स्थान पर लैरी एलिसन हैं। वहीं, अंबानी के बाद लैरी पेज और कार्लोस स्लिम की रैंकिंग क्रमश: नौवीं और दसवीं है।

विस्तार

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति का ताज एलन मस्क (Elon Musk) से छिन सकता है। फोर्ब्स की अमीरों की सूची के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए प्रमुख एलन मस्क बुधवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का अपना खिताब खोने की कगार पर पहुंच गए। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कुछ समय के लिए खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए थे। एलन मस्क को फ्रांस के 73 वर्षीय अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने कड़ी टक्कर दी। इसी के साथ लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे रईस अरबपति बनने की कगार पर पहुंच गए।

कितनी है बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ

फोर्ब्स की रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार को कुछ क्षण के लिए मस्क फोर्ब्स की “रियल-टाइम बिलियनेयर्स” की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए। ट्विटर और टेस्ला के सीईओ को बर्नार्ड अरनॉल्ट के पीछे छोड़ दिया था। फोर्ब्स ने अब मस्क की संपत्ति 184.9 अरब डॉलर आंकी है जबकि अरनॉल्ट की अनुमानित संपत्ति 184.7 अरब डॉलर है। इस लिहाज से दोनों अरबपतियों के नेटवर्थ में मामूली फासला है।

फोर्ब्स की रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक, कुछ क्षण के लिए बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 184.7 बिलियन डॉलर और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 184.6 बिलियन डॉलर पर आ गई थी। बताया जा रहा है कि एलन मस्क की संपत्ति में कमी इलेक्ट्रिक-कार कंपनी टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के मूल्य में भारी गिरावट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के कारण हुआ है। टेस्ला के मालिक मस्क सितंबर 2021 से शीर्ष स्थान पर हैं। तब से यह पहली बार है जब मस्क खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए थे। 

तीसरे नंबर पर हैं अडानी

रैंकिंग में तीसरे स्थान पर भारत के गौतम अडानी हैं। अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की कुल दौलत 134.8 बिलियन डॉलर है। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की रैंकिंग चौथी है और वह 111.2 बिलियन डॉलर के मालिक हैं। 

आठवें स्थान पर हैं मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दौलतमंद अरबपतियों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। अंबानी की कुल दौलत 93.3 बिलियन डॉलर है। इससे पहले अरबपतियों की सूची में पांचवें स्थान पर वॉरेन बफे, छठवें स्थान पर बिल गेट्स और सातवें स्थान पर लैरी एलिसन हैं। वहीं, अंबानी के बाद लैरी पेज और कार्लोस स्लिम की रैंकिंग क्रमश: नौवीं और दसवीं है।




Source link

Related Articles

Back to top button