Elon Musk New Twitter Poll On Whistleblower Edward Snowden And Julian Assange News In Hindi – ट्विटर पर एलन मस्क का नया पोल: पूछा- खुफिया जानकारी लीक करने वाले असांजे-स्नोडेन को मिलनी चाहिए माफी?

[ad_1]
Julian Assange-Elon Musk- Edward Snowden
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी सेना व खुफिया विभाग की जानकारियों को लीक करने वाले दो व्हिसलब्लोअर को लेकर ट्विटर चीफ एलन मस्क ने एक पोल आयोजित किया है। इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन और विकीलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिकी सरकार द्वारा माफ किया जाना चाहिए?
दरअसल, ये दोनों वहीं व्हिसलब्लोअर हैं, जिन्होंने अमेरिकी सेवा व खुफिया विभाग द्वारा कथित तौर पर किए जा रहे गलत कामों का खुलासा किया था। इसके बाद दोनों को अमेरिका से निर्वासित होना पड़ा।
तीन घंटे में एक करोड़ से ज्यादा वोट
एलन मस्क ने आज सुबह इस पोल को आयोजित किया। खबर लिखे जाने तक तीन घंटे के अंदर एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसपर वोट किया। इसमें 79 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि दोनों व्हिसलब्लोअर को माफ कर देना चाहिए, तो वहीं 21 प्रतिशत लोग इसके पक्ष में नहीं थे। मस्क ने इस पोल को आयोजित करते वक्त लिखा, मैं कोई राय व्यक्त नहीं कर रहा हूं, लेकिन इस चुनाव को कराने का वादा किया था। क्या असांजे और स्नोडेन को माफ कर देना चाहिए?
स्नोडेन को मिल चुकी है रूसी नागरिकता
अमेरिकी सेना खुफिया विभाग की जानकारियों को लीक करने के बाद एडवर्ड स्नोडेन ने अमेरिका छोड़ दिया था। अभियोजन से बचने के लिए वह रूस में रह रहे हैं। यहां तक कि रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें वहां की नागरिकता भी प्रदान कर दी है। इसके अलावा विकीलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे इन दिनों लंदन में हैं और अपने प्रत्यर्पण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि असांजे ने गोपनीय राजनयिक केबल और सैन्य फाइल चुराने में अमेरिकी सेना के खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग की मदद की, जिन्हें बाद में विकीलीक्स ने प्रकाशित किया, जिससे लोगों का जीवन जोखिम में पड़ गया।
[ad_2]
Source link