Editor’s Pick

Elon Musk To Release Files On Hunter Biden Story Censor On Twitter – Twitter: ट्विटर पर क्यों सेंसर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बेटे के कारनामों की कहानी? मस्क खोलेंगे राज

[ad_1]

एलन मस्क ट्विटर की पुरानी नीतियों पर बड़ा खुलासा करने वाले हैं।
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क के एलान से अमेरिका में बवाल मच सकता है। मस्क ने शनिवार को कहा कि वे ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के कारनामों की कहानी (hunter biden story) को सेंसर करने के रहस्यों को उजागर करेंगे। वे बताएंगे कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस स्टोरी को दबाने के लिए क्या किया गया था? 

एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ने ‘हंटर बाइडन स्टोरी’ के साथ असल में क्या खेल किया था, इसके छिपे रहस्यों को शाम 5 बजे  ट्विटर पर जारी किया जाएगा। इसे लेकर मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा- यह शानदार होगा।उन्होंने अपने पोस्ट को रोचक बनाने के लिए पॉपकॉर्न इमोजी के साथ एक अलग ट्वीट में यह बात कही। उन्होंने बताया कि इसके खुलासे के दौरान लाइव प्रश्नोत्तर सत्र होगा। मस्क ने बताया कि हम इसके कुछ तथ्यों की दोबारा जांच कर रहे हैं। 

बाइडन के बेटे हंटर के ईमेल से जुड़ा है मामला
दुनिया के सबसे रईस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले माह ट्विटर खरीदा है। वे एक बार ‘द न्यूयॉर्क पोस्ट्स’ की वर्ष 2020 की उस खास रिपोर्ट को खंगाल रहे हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर के लैपटॉप से निकले विवादित ईमेल पर आधारित है। यह रिपोर्ट अमेरिकी चुनाव के एक माह से भी कम समय पूर्व आई थी। 

द न्यूयॉर्क पोस्ट ने किया था यह दावा
इससे पहले, 2020 में ‘द न्यूयॉर्क पोस्ट ने दावा किया था कि हंटर बाइडन ने अपने पिता और तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडन को एक यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी से एक साल से भी कम समय पूर्व मिलवाया था। उस वक्त बाइडन ने यूक्रेन में सरकारी अधिकारियों पर उस वकील पर गोलीबारी के लिए दबाव डलवाया था, जो कंपनी की जांच कर रहा था। 

हंटर बने थे कंपनी में निदेशक
हंटर बाइडन 2015 में यूक्रेन की कंपनी बुरिस्मा के निदेशक मंडल में 50 हजार डॉलर प्रति माह के वेतन पर शामिल हुए थे। कंपनी पर हंटर के प्रभावों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। ईमेल में कंपनी के सलाहकार वडिम पॉजर्स्की ने हंटर को इस बात के लिए शुक्रिया कहा है कि उन्होंने अपने पिता से उनकी मुलाकात करा दी। यह मेल हंटर के निदेशक बनने के एक साल बाद किया गया था। 

प्रभाव के इस्तेमाल पर मांगी थी राय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हंटर को 17 अप्रैल 2015 के ईमेल में पॉजर्स्की ने कथित तौर पर लिखा था कि मुझे वॉशिंगटन डीसी बुलवाने और अपने पिता तत्कालीन उप राष्ट्रपति बाइडन से मिलाने का शुक्रिया। उनके साथ कुछ बिताना अच्छा लगा है। यह सच में मेरे लिए खुशी व सम्मान की बात है। इसके पूर्व मई 2014 में भी पॉजर्स्की ने हंटर को ईमेल कर सलाह मांगी थी कि वे कंपनी के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

विस्तार

ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क के एलान से अमेरिका में बवाल मच सकता है। मस्क ने शनिवार को कहा कि वे ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के कारनामों की कहानी (hunter biden story) को सेंसर करने के रहस्यों को उजागर करेंगे। वे बताएंगे कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस स्टोरी को दबाने के लिए क्या किया गया था? 

एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ने ‘हंटर बाइडन स्टोरी’ के साथ असल में क्या खेल किया था, इसके छिपे रहस्यों को शाम 5 बजे  ट्विटर पर जारी किया जाएगा। इसे लेकर मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा- यह शानदार होगा।उन्होंने अपने पोस्ट को रोचक बनाने के लिए पॉपकॉर्न इमोजी के साथ एक अलग ट्वीट में यह बात कही। उन्होंने बताया कि इसके खुलासे के दौरान लाइव प्रश्नोत्तर सत्र होगा। मस्क ने बताया कि हम इसके कुछ तथ्यों की दोबारा जांच कर रहे हैं। 

बाइडन के बेटे हंटर के ईमेल से जुड़ा है मामला

दुनिया के सबसे रईस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले माह ट्विटर खरीदा है। वे एक बार ‘द न्यूयॉर्क पोस्ट्स’ की वर्ष 2020 की उस खास रिपोर्ट को खंगाल रहे हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर के लैपटॉप से निकले विवादित ईमेल पर आधारित है। यह रिपोर्ट अमेरिकी चुनाव के एक माह से भी कम समय पूर्व आई थी। 

द न्यूयॉर्क पोस्ट ने किया था यह दावा

इससे पहले, 2020 में ‘द न्यूयॉर्क पोस्ट ने दावा किया था कि हंटर बाइडन ने अपने पिता और तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडन को एक यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी से एक साल से भी कम समय पूर्व मिलवाया था। उस वक्त बाइडन ने यूक्रेन में सरकारी अधिकारियों पर उस वकील पर गोलीबारी के लिए दबाव डलवाया था, जो कंपनी की जांच कर रहा था। 

हंटर बने थे कंपनी में निदेशक

हंटर बाइडन 2015 में यूक्रेन की कंपनी बुरिस्मा के निदेशक मंडल में 50 हजार डॉलर प्रति माह के वेतन पर शामिल हुए थे। कंपनी पर हंटर के प्रभावों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। ईमेल में कंपनी के सलाहकार वडिम पॉजर्स्की ने हंटर को इस बात के लिए शुक्रिया कहा है कि उन्होंने अपने पिता से उनकी मुलाकात करा दी। यह मेल हंटर के निदेशक बनने के एक साल बाद किया गया था। 

प्रभाव के इस्तेमाल पर मांगी थी राय

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हंटर को 17 अप्रैल 2015 के ईमेल में पॉजर्स्की ने कथित तौर पर लिखा था कि मुझे वॉशिंगटन डीसी बुलवाने और अपने पिता तत्कालीन उप राष्ट्रपति बाइडन से मिलाने का शुक्रिया। उनके साथ कुछ बिताना अच्छा लगा है। यह सच में मेरे लिए खुशी व सम्मान की बात है। इसके पूर्व मई 2014 में भी पॉजर्स्की ने हंटर को ईमेल कर सलाह मांगी थी कि वे कंपनी के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button