England Announces 15 Member Squad For Icc 2023 Odi World Cup Harry Brook Included No Jofra Archer

0
2

England ODI World Cup Squad: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में हैरी ब्रूक को शामिल कर लिया है. हालांकि, स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा, “हमने एक ऐसी टीम चुनी है जिसके बारे में हमें विश्वास है कि वो भारत जाकर विश्व कप जीत सकती है. हम खुशनसीब हैं कि वाइट बॉल क्रिकेट में हमारे पास एक शानदार टीम है. इस टीम ने न्यूजीलैंड जैसी एक अच्छी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है.” 

वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए जेसन रॉय 

गौरतलब है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जेसन रॉय को जगह नहीं मिली है. रॉय की जगह 15 सदस्यीय टीम में हैरी ब्रूक को शामिल किया है. इसे लेकर चीफ सेलेक्टर ने कहा, “हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़े. हमने इस टीम में जेसन रॉय की जगह हैरी ब्रूक को जगह दी है.”

चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को मिली विश्व कप टीम में जगह

इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप टीम में ऑलराउंडर्स को अधिक प्राथमिकता दी है. टीम में सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली और बेन स्टोक्स के रूप में चार ऑलराउंडर हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप टीम में दो स्पिनर्स और चार तेज गेंदबाजों को जगह मिली है. 

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.

यह भी पढ़ें…

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था ऐसा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here