Esha Deol Hints About Hema Malini Comeback Says If Anyone Has Something Good For My Mom, They Should Shoot Her A Call | Hema Malini Comeback: ईशा देओल ने दी मां हेमा मालिनी के कमबैक की हिंट, कहा

0
2

Hema Malini Comeback: देओल फैमिली के लिए साल 2023 शानदार रहा है. फिर वो चाहे धर्मेंद्र (Dharmendra) की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शानदार एक्टिंग हो या सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 हो. सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सनी देओल के बाद उनका छोटा बेटा राजवीर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए आ रहा है. वह फिल्म दोनों से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. वहीं ईशा देओल (Esha Deol) की बात करें तो उनकी शॉर्ट फिल्म एक दुआ की भी खूब तारीफ हुई है. अब फैंस को हेमा मालिनी (Hema Malini) के कमबैक का इंतजार है. हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने भी मां के कमबैक को लेकर हिंट दे दी है.

देओल फैमिली में हर कोई अपने एक्टिंग पर फोकस कर रहा है. ऐसे में ईशा भी चाहती हैं कि उनकी मां भी कमबैक करें. हेमा मालिनी आखिरी बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म शिमला मिर्च में नजर आईं थीं. ये फिल्म शूट होने के 5 साल बाद रिलीज हुई थी. ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं अपनी मां को कमबैक के लिए पुश कर रही हूं. मैं ये हमेशा से कर रही हूं. बल्कि वो भी दोबारा फिल्में करना चाहती हैं.

पढ़ रही हैं कुछ स्क्रिप्ट
ईशा देओल ने न्यूज 18 से खास बातचीत में हेमा मालिनी के कमबैक के बारे में बात की.  ईशा ने बताया कि वह कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और वापसी करना चाहती हैं. ईशा ने आगे कहा- वह एक अच्छे रोल और स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. वह उस तरह की इंसान हैं जो कुछ बहुत अच्छा आने पर ही हां कहेंगी और कैमरा के सामने जाएंगी. अगर किसी के पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट है तो उन्हें कॉल करें.

धर्मेंद्र हमेशा सबको अपने नए प्रोजेक्ट के बताते हैं
ईशा ने अपने पिता धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए कहा कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से पहले उन्होंने सबके इनपुट लिए थे. जब भी मेरे पिता कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करते हैं तो वह हमे अपने लुक टेस्ट और कॉस्ट्यूम के फोटोज दिखाते हैं. उन्होंने ताज के टाइम भी ऐसा ही किया था. उनमें अभी भी वो बच्चों की तरह एक्साइटमेंट है.

ये भी पढ़ें: Ramya Krishnan Birthday: जिस शख्स से प्यार किया, उसके साथ काम नहीं करना चाहतीं राम्या कृष्णन, वजह आपको भी कर देगी हैरान

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here