Esha Deol Reacts On Her Viral Photo With Sunny Deol And Bobby Deol At Gadar 2 Screening | Sunny-Bobby के साथ Gadar 2 स्क्रीनिंग पर वायरल हुई फोटो पर ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं

0
3

Esha Deol Reaction: देओल फैमिली इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) उनके परिवार के लिए खुशियां लेकर आई है. जहां एक तरफ उनकी फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है वहीं दूसरी तरफ उनकी बहनों ईशा-अहाना के साथ रिश्ते भी अच्छे हो गए हैं. गदर 2 की स्क्रीनिंग पर सनी और बॉबी पहली बार अपनी दोनों बहनों ईशा और अहाना के साथ नजर आए थे. देओल सिस्टर और ब्रदर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. वायरल हो रही तस्वीर को कई लोग प्लान्ड बता रहे थे. जिस पर ईशा ने अब चुप्पी तोड़ी है.

ईटाइम्स से खास बातचीत में ईशा ने कहा कि अपने भाईयों के साथ रिश्तों के बारे में जस्टिफाई करने की मुझे जरुरत नहीं है. मैं इसे इस तरह से नहीं देखती हूं. सच में वह वो पिक्चर बहुत ही ऑर्गेनिकल है. वो प्लान्ड नहीं थी. हम एक फैमिली की तरह बहुत ही पर्सनल हैं. हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. मुझे लगता है इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि मैं उन्हें राखी बांधती हूं या नहीं.  लेकिन हम एक्टर्स हैं तो लोगों को ये लगता है.

बचपन से बांध रही हूं राखी
ईशा ने आगे कहा- मैं बचपन से अपने भाईयों को राखी बांधती आ रही हूं और आगे भी बांधती रहूंगी. लेकिन हम यहां लोगों को प्रूव करने के लिए नहीं हैं. जैसे की मैंने कहा गदर 2 की स्क्रीनिंग की फोटो बहुत ही ऑर्गेनिक थी. वो बहुत ही प्यारा पल था और हमने लोगों को इसे लेकर इमोशनल होते देखा. लेकिन मुझे लगता है हमारी परिवार के साथ बहुत सारी तस्वीरें हैं.

हेमा मालिनी ने भी किया रिएक्ट
वायरल हो रही तस्वीर पर हाल ही में हेमा मालिनी ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- वह बहुत खुश हैं और उन्हें नहीं लगता इसमे कुछ नया था. उन्होंने कहा- सनी और बॉबी घर आते रहते हैं लेकिन वह ये कहीं भी पब्लिश नहीं करते हैं और इसे हाइप नहीं करते हैं. वो भी उन लोगों में से नहीं हैं जो फोटो लें और तुरंत इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दें. वह इस तरह की फैमिली नहीं है.

ये भी पढ़ें: Hema Malini ने काम के लिए रख दी प्रोड्यूसर्स से शर्त, बोलीं- ‘मुझे काम दो लेकिन…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here