Esha Deol Reacts On Sunny Deol Gadar 2 Iconic Handpump Scene | Gadar 2: सनी देओल के आइकॉनिक हैंडपंप वाले सीन पर बहन ईशा देओल ने किया रिएक्ट, बोलीं

0
3

Esha Deol Reaction On Gadar 2 Scene: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. गदर 2 की सक्सेस से पूरा देओल परिवार खुशी से झूम रहा है. गदर 2 को सपोर्ट करने के लिए सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल भी आगे आई हैं. वह फिल्म की स्क्रीनिंग पर गई थीं जिसके बाद उनकी दोनों भाईयों के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. गदर 2 में एक हैंडपंप वाला आइकॉनिक सीन है. जो खूब वायरल हो रहा है इस पर सनी की बहन ईशा ने रिएक्ट किया है.

ईशा देओल भाई सनी की गदर 2 से काफी खुश हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इतना ही नहीं वह अपने इंटरव्यू में देओल फैमिली के बारे में कई बातें कर रही हैं.

फिल्म की हाइलाइट है सीन
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में ईशा ने सीन के बारे में बात करते हुए कहा- इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये सीन फिल्म की हाइलाइट है और उन्हें बहुत पसंद आया. ये सिर्फ सनी के हैंडपंप देखने का शॉट है और लोग डरकर भाग जाते हैं. ईशा ने आगे कहा- उस मूमेंट का क्लोजअप ही लोगों को डराने के लिए काफी था.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि वह जानती हैं कि उनका भाई कितना शूट कर रहे हैं और ये उनके लिए कितना मायने रखता है. ईशा ने आगे कहा था- वह अपने भाई के लिए उतनी ही खुश हैं और वह डिसर्व करते हैं. उन्होंने आगे कहा था सिर्फ सनी देओल गदर 2 जैसी फिल्म कर सकते हैं.

गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. गदर 2 का ओएमजी 2 से क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक और ऑडियन्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं.

ये भी पढ़ें: Vidhu Vinod Chopra Birthday: कश्मीर के कत्ल-ए-आम से जूझ चुके हैं विधु विनोद चोपड़ा, फिर बड़े पर्दे पर उतारा था अपना दर्द

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here