Fifa Wc 2022 Today Match Schedule Morocco Vs Croatia Third Place Match – Fifa Wc: 24 साल बाद तीसरे स्थान पर रह सकती है क्रोएशिया, उलटफेर में माहिर मोरक्को के साथ मुकाबला
मौजूदा उप विजेता क्रोएशिया और अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाली अफ्रीकी टीम मोरक्को शनिवार को यहां फीफा विश्वकप के तीसरे स्थान के मुकाबले में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें ही सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी और तीसरे स्थान पर रहकर विश्वकप के साथ विदाई लेना चाहेंगी। दोनों टीमों ने इस विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। क्रोएशिया को अंतिम-4 में अर्जेंटीना ने 3-0 से हराया था, जबकि मोरक्को की टीम अंतिम- चार के मुकाबले में फ्रांस से 0-2 से हार गई थी।
डिफेंस मजबूत इस विश्वकप में दोनों टीमों का डिफेंस मजबूत रहा है। सेमीफाइनल में हार को छोड़ दिया जाए तो दोनों टीमों के खिलाफ स्ट्राइकरों को गोल करने के लिए जूझना पड़ा है। मोरक्को की टीम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल तक एक भी गोल नहीं हुआ था। कनाडा से हुए ग्रुप मैच में मोरक्को के खिलाफ एक गोल हुआ था लेकिन यह गोल आत्मघाती था। वहीं, क्रोएशिया के खिलाफ ग्रुप दौर के तीन, प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल के मैचों को मिलाकर तीन गोल हुए। ऐसे में दोनों टीमों के स्ट्राइकरों के लिए मैच में गोल करना चुनौती रहेगा। गोल के साथ विश्व कप में अपना सफर खत्म करना चाहेंगे मॉड्रिच क्रोएशिया के कप्तान लूका मॉड्रिच का यह आखिरी विश्व कप मैच होगा। वह इस टूर्नामेंट में इस साल कोई गोल नहीं कर पाए हैं। मिडफील्डर के तौर पर खेलने वाले मॉड्रिच अपने आखिरी विश्व कप मैच में गोल करना चाहेंगे। मॉड्रिच के अलावा डोमोनिक और आंद्रेच क्रामारिच के ऊपर सभी की निगाहें रहेंगी। ये खिलाड़ी क्रोएशिया को 24 साल बाद तीसरे स्थान पर पहुंचा सकते हैं। यह टीम इससे पहले साल 1998 में तीसरे स्थान पर रही थी। अब फिर से क्रोएशिया की टीम तीसरे स्थान पर रहकर अपना विश्व कप खत्म करना चाहेगी।
मोरक्को की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी और यह टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। मोरक्को भले ही फाइनल मैच में नहीं पहुंच पाया हो, लेकिन डिफेंस में माहिर यह टीम तीसरे स्थान पर रहकर जीत के साथ अपना सबसे बेहतरी विश्व कप खत्म करना चाहेगी।
मोरक्को के लिए बोनो, अशरफ हकीमी और रोमेन सैस कमाल कर सकते हैं। बोनो ने अपनी टीम के लिए कई गोल बचाए हैं और इस मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 24 साल के हकीमी ने भी विपक्षी टीमों को गोल करने से रोका है। वह लगातार अटैक को विफल करते हैं और इस मैच में वह क्रोएशिया को भी रोकना चाहेंगे। मोरक्को के कप्तान रोमेन डिफेंडर हैं, लेकिन इस विश्व कप में एक गोल कर चुके हैं। इस मैच में भी वह अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
फीफा रैंकिंग की बात करें तो क्रोएशिया की टीम 12वें और मोरक्को 22वें स्थान पर है, लेकिन इस विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है। दोनों टीमें डिफेंस के दम पर यहां तक पहुंची हैं। विश्व कप में ये दोनों टीमें सिर्फ एक बार भिड़ी हैं और वह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
विस्तार
मौजूदा उप विजेता क्रोएशिया और अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाली अफ्रीकी टीम मोरक्को शनिवार को यहां फीफा विश्वकप के तीसरे स्थान के मुकाबले में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें ही सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी और तीसरे स्थान पर रहकर विश्वकप के साथ विदाई लेना चाहेंगी। दोनों टीमों ने इस विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। क्रोएशिया को अंतिम-4 में अर्जेंटीना ने 3-0 से हराया था, जबकि मोरक्को की टीम अंतिम- चार के मुकाबले में फ्रांस से 0-2 से हार गई थी।
डिफेंस मजबूत इस विश्वकप में दोनों टीमों का डिफेंस मजबूत रहा है। सेमीफाइनल में हार को छोड़ दिया जाए तो दोनों टीमों के खिलाफ स्ट्राइकरों को गोल करने के लिए जूझना पड़ा है। मोरक्को की टीम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल तक एक भी गोल नहीं हुआ था। कनाडा से हुए ग्रुप मैच में मोरक्को के खिलाफ एक गोल हुआ था लेकिन यह गोल आत्मघाती था। वहीं, क्रोएशिया के खिलाफ ग्रुप दौर के तीन, प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल के मैचों को मिलाकर तीन गोल हुए। ऐसे में दोनों टीमों के स्ट्राइकरों के लिए मैच में गोल करना चुनौती रहेगा।