Editor’s Pick

Filmy Wrap: Rrr Won Best International Picture Award Vivek Agnihotri Apologises To Delhi Hc Entertainment News – Filmy Wrap: आरआरआर ने रचा नया इतिहास और विवेक अग्निहोत्री को मांगनी पड़ी माफी, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें

मनोरंजन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है। फिल्मी सितारे कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। प्रशंसक भी अपने चहेते स्टार्स से जुड़ी हर जानकारी पर नजर रखना चाहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में प्रशंसा मिल रही है। ‘आरआरआर’ रोजाना अपनी सफलता का नया इतिहास लिख रही है। इस फिल्म को दुनियाभर में सम्मान दिया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। वहीं अब इस फिल्म ने नया इतिहास रच दिया है। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर ‘आरआरआर’ कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। अब ‘आरआरआर’ ने नया अवार्ड जीता है।

RRR: एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने रचा नया इतिहास, अपने नाम किया बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर अवॉर्ड

गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान बंगालियों पर की गई टिप्पणी मामले में अभिनेता परेश रावल मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को  कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को सोमवार को मौजूद रहने को कहा है। बता दें कि परेश रावल ने रैली के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के लिए प्रचार करते हुए कहा था, ‘गुजरात के लोग महंगाई को सहन करेंगे, लेकिन पड़ोस में ‘बांग्लादेशियों और रोहिंग्या’ को नहीं।’ एक्टर ने इस दौरान “मछली पकाने” के स्टीरियोटाइप का इस्तेमाल किया। परेश रावल की इस टिप्पणी पर उनकी खूब आलोचना हुई। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर माफी भी मांग ली थी।

Paresh Rawal: कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को किया तलब, एक्टर ने बंगालियों पर की थी टिप्पणी

दिल्ली की मशहूर यूट्यूबर नमरा कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नमरा पर एक बिजनेसमैन को हनी ट्रैप करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर ने एक व्यवसायी को हनी ट्रैप करके उससे 80 लाख रुपये की उगाही की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नमरा कादिर नाम की यूट्यूबर ने प्राइवेट कंपनी के मालिक को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। नमरा ने अपना जुर्म भी कुबूल किया है। 

Namra Qadir: यूट्यूबर नमरा कादिर ने झूठे रेप केस की धमकी देकर व्यवसायी से ऐंठे 80 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार




Source link

Related Articles

Back to top button