Editor’s Pick

Fire In Bhagirath Palace Could Not Be Extinguished Even Used 24 Lakh Liters Of Water – आखिर कब बुझेगी ये आग: 24 लाख लीटर पानी से भी नहीं बुझी भागीरथ पैलेस में लगी अग्नि, 150 से अधिक दुकानें जलीं

भागीरथ पैलेस में लगी आग पर अभी भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। मार्केट में रह-रहकर आग भड़क रही है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक करीब 24 लाख लीटर पानी डाला जा चुका है। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों ने एक के बाद एक करीब 300 से अधिक फेरे लगाए हैं। औसत हर गाड़ी में आठ हजार लीटर पानी आ जाता है। इसके अलावा दमकल के करीब 1200 जवान आग पर काबू पाने जुटे रहे। फिलहाल हालात काबू में तो हैं, लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका है।

आग से कई इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। इनमें अंदर घुसकर काम नहीं किया जा सकता। ऐसे में यहां रखे ज्वलनशील पदार्थों में रह-रहकर आग लग रही है। हर साल दो या तीन ही सीरियस कैटेगरी की आग लगती हैं। बृहस्पतिवार को भागीरथ पैलेस में लगी आग को सीरियस कैटेगरी घोषित किया गया। 40 से अधिक गाड़ियों को आग पर काबू पाने में लगाया गया है। अगले दिन आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन उसे पूरी तरह नहीं बुझाया जा सका। लगातार लगभग 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। दमकल की एक गाड़ी पर अमूमन चार लोगों का स्टाफ रहता है। 1200 जवानों को आग पर काबू पाने में लगाया गया था। 

दिल्ली का शायद ही कोई ऐसा दमकल केंद्र होगा जहां से गाड़ियां न पहुंची हों। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना था कि जैसे हालात बने हुए हैं, उसके अनुसार 24 घंटे में भी आग को बुझा पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। फिलहाल, राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

15 इमारतों में 150 से अधिक दुकानें जलीं

आग के बाद कई इमारतें जर्जर हो गई हैं। यह इमारतें कभी भी जमींदोज हो सकती हैं। यही वजह है कि राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। शनिवार सुबह उपराज्यपाल वीके सक्सेना भगीरथ पैलेस पहुंचे। उन्होंने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द मलबा हटाने के आदेश दिए। मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अजय शर्मा ने बताया कि आग से कई कारोबारी तबाह हो गए हैं। सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल एलजी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाएगा।

चांदनी चौक में अफवाहों का बाजार गर्म

सोशल मीडिया कुछ लोग आग के वीडियो डालकर दूसरी मार्केट में आग लगने की अफवाह फैला रहे हैं। ऐसे में कारोबारी खासे परेशान हैं। शनिवार शाम को कई अलग-अलग मार्केट में आग लगने की अफवाह फैलाकर दूसरी जगहों की वीडियो भी शेयर कर दी गई। इससे लोग अपनी-अपनी दुकानों के बाहर पहुंच गए। बाद में पता चला कि आग उनकी मार्केट में नहीं लगी है।




Source link

Related Articles

Back to top button