Former Indian Captain Virat Kohli Seen In Launch Of Audi Q8 E-tron Watch Viral Picture

0
15

Virat Kohli At Audi Q8 E-tron Launch: विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीते मंगलवार (15 अगस्त) उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए दिख रहे थे. अब किंग कोहली की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो ऑडी की नई कॉर की लॉन्चिंग में नज़र आए. ऑडी की ओर से इलेक्ट्रॉनिक कार Q8 E-tron लॉन्च की गई. 

कोहली कार की लॉन्चिंग में मौजूद रहे. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए जिसकी तस्वीर शेयर की. तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “ऑडी इंडिया के साथ यादें.” आगे लिखा गया, “Audi Q8 E-tron के लॉन्च पर होने के लिए उत्साहित.” बता दें कि जर्मन कार कंपनी ऑडी का कोहली से लंबे वक़्त से करार है. 

कोहली ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं. 2021 में ऑडी इंडिया ने विराट कोहली के साथ अपना करार बढ़ाया था. पूर्व भारतीय कप्तान 2015 से ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं. कोहली के पास ऑडी की कई लक्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. 

एशिया कप के ज़रिए मैदान पर वापसी करेंगे कोहली

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ दौरे पर पूर्व भारतीय कप्तान टेस्ट और वनडे सीरीज़ में खेलते हुए दिखाई दिए थे. टेस्ट में उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला था. हालांकि दौरे पर टी20 सीरीज़ में कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ी भारत का हिस्सा नहीं थे. 

अब कोहली सीधा एशिया कप 2023 के ज़रिए मैदान पर वापसी करेंगे. टूर्नामेंट से पहले कोहली ने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें- भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है. टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप-ए में- भारत, पाकिस्तान और नेपाल एवं ग्रुप-बी में- अफगानिस्तान, बांग्लादेश और गत विजेता श्रीलंका को रखा गया है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs IRE: आयरलैंड की हार के पीछे ये रहे बड़े कारण, पढ़ें कैसे पहले न बैटिंग करते हुए भी भारत ने रनों के अंतर से जीता मैच

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here