Fukrey 3 Connection With Shah Rukh Khan Jawan Pulkit Samrat Said There Is No Manifesto In Film | Jawan से Fukrey 3 का है कोई खास कनेक्शन? Pulkit Samrat ने किया साफ, कहा

0
10

Fukrey 3: ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ की कामयाबी के बाद अब ‘फुकरे 3’ दर्शकों को कॉमेडी का फुल डोज देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ‘फुकरे 3’ इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इससे पहले ‘फुकरे’ की स्टारकास्ट अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है.

हाल ही में ‘फुकरे 3’ की स्टारकास्ट पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने ‘फुकरे 3’ के शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से कनेक्शन होने को लेकर बात की.

2020 में ही मिल गई थी स्क्रिप्ट

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘फुकरे 3’ की स्टारकास्ट से पूछा गया कि जिस तरह शाहरुख खान की फिल्म जवान में इलेक्शन के मुद्दे को उठाया गया है और एक सोशल मैसेज दिया गया है, क्या ‘फुकरे 3’ भी कोई ऐसा मैसेज देती है. इस सवाल का जवाब देते हुए फिल्म के लीड एक्टर पुलकित सम्राट ने कहा, ‘इस फिल्म का नर्रेशन हमने पहली बार 2020 में ही सुना था, उसके बाद लॉकडाउन की वजह से इसकी डेट्स ऊपर नीचे हो गई.’

 


इलेक्शन के नजदीक पहुंची ‘फुकरे 3’ की रिलीज

गौरतलब है की भारत के लोकसभा इलेक्शन नजदीक हैं. ऐसे में ‘फुकरे 3’ की रिलीज और उसमें इलेक्शन के सीन होने को लेकर पुलकित सम्राट ने बात की. उन्होंने कहा, ‘जब हमने फिल्म का प्लॉट सुना था तब हमें नहीं पता था कि फिल्म की रिलीज इलेक्शन के आसपास पहुंच जाएगी.’

क्या ‘जवान’ से है ‘फुकरे 3’ का कोई कनेक्शन?

‘जवान” से जुड़े सवाल पर पुलकित ने आगे कहा, ‘आपको क्या लगता है, फिल्म में अगर इलेक्शन में आमने सामने चूचा और भोली खड़े हैं तो क्या हो सकता है, उसमें तो सिर्फ चुचियापा ही हो सकता है. उसके अलावा कोई मैनिफेस्टो नहीं होगा यहां पर, लेकिन ढेर सारी मस्ती जरूर होगी.’

क्या मैसेज देती है ‘जवान’?

बता दें कि शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ में इलेक्शन का दौर दिखाया गया है. जिसके जरिए एक सोशल मैसेज देने की कोशिश की गई है. वहीं ‘फुकरे 3’ के ट्रेलर में भी ‘भोली पंजाबन’ और ‘चूचा’ को एक दूसरे के खिलाफ इलेक्शन में खड़े होता देखा गया है. हालांकि ‘जवान’ की तरह ‘फुकरे 3’ में ऐसा कोई मैसेज नहीं है और इस बात को खुद पुलकित सम्राट ने कन्फर्म किया है.

 

यह भी पढ़ें: Jawan की सक्सेस पर Shah Rukh Khan ने कहा फैंस को शुक्रिया, बोले – ‘चार साल की मेहनत थी..’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here