Editor’s Pick

G20 All Party Meeting Pm Narendra Modi Meets Leaders From Political Parties Share Light Moments Photos News In – G20 सर्वदलीय बैठक: चुनावी सरगर्मियां खत्म होने के बाद विपक्षी नेताओं के साथ ठहाके लगाते दिखे Pm मोदी, तस्वीरें

भारत ने हाल ही में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। सितंबर 2023 में भारत में जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान पीएम एक-एक कर राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से भी मिले। इनमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल तक शामिल रहे। कार्यक्रम की जो तस्वीरें अब तक सामने आई हैं, उनमें पीएम मोदी के साथ इन नेताओं के हल्के-फुल्के पल साझा करते दिखाई दिए हैं। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी बातचीत की।

जी20 के लिए बुलाई गई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लेफ्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी भी दिखे। बातचीत के दौरान दोनों ठहाके लगाते नजर आए।

गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती पेश करने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन किया। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।

जी20 बैठक से पहले पीएम मोदी के साथ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी गहन चर्चा करते दिखे। 




Source link

Related Articles

Back to top button