G20 Summit 2023 India Rishi Sunak Gave The Reason For Attending G20 Himself Shared Video On X

0
3

G20 Summit 2023 India: जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने समिट में हिस्सा लेने की वजह बताई है. ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वे दिल्ली में शिखर सम्मेलन में भाग लेने क्यों आए हैं और उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ‘Why I Am At G-20’ कैप्शन  के साथ वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋषि सुनक के जहाज को दिल्ली में लैंड करते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ उनकी मुलाकात को भी दिखाया गया है. वहीं ऋषि सुनक को ब्रिटिश काउंसिल में छात्रों से बातचीत करते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है. इसके अलावा वह इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. 

‘वैश्विक मुद्दे मायने रखते हैं’

वीडियो में ऋषि सुनक का वॉयस-ओवर भी है, जिसमें वह कह रहे हैं कि “सीधे शब्दों में कहें तो वैश्विक मुद्दे मायने रखते हैं, हम अकेले ऐसा नहीं कर सकते. देशों को मिलकर काम करना होगा, हमने कोविड के दौरान देखा और यह सही है कि हम जलवायु परिवर्तन और पुतिन के ‘अवैध’ युद्ध के खिलाफ एक साथ आएं.” 

सुनक ने वीडियो में आगे कहा, “जी20 और इसके जैसे शिखर सम्मेलन अन्य देशों के नेताओं के साथ आमने-सामने बात करने का एक बेहतरीन अवसर देते हैं.इस दौरान नौकरियां, विकास और सुरक्षा प्रदान करने के फैसले लेने होते हैं जो ब्रितानी लोग अपने प्रधानमंत्री से उम्मीद करते हैं. इसलिए मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”

पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

दिल्ली पहुंचने के बाद ऋषि सुनक ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका भारत से गहरा लगाव रहा है, उनकी पत्नी भी भारत के बेंगलुरु से हैं और उनकी शादी भी यहीं हुई थी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं और इसपर उन्हें गर्व हैं. 

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पीएम मोदी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस बैठक में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक एक्टिविटी, भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा, रूस-यूक्रेन युद्ध, आतंकवाद और सुरक्षा, अनाज समझौता, कोरोना वैक्सीन रिसर्च, AMCA फाइटर जेट इंजन को लेकर बातचीत होगी.

ये भी पढ़ें:

जो बाइडेन, ऋषि सुनक, जस्टिन ट्रुडो और शेख हसीन समेत ये दिग्गज नेता पहुंचे दिल्ली, देखें तस्वीरें

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here