Gadar 2 Actor Sunny Deol On His Feud With Shah Rukh Khan After Darr Was Childish

0
3

Sunny Deol-Shah Rukh Khan:  इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सुपस्टार्स शाहरुख खान और सनी देओल का ही बोलबाला है. दोनों की फिल्में ‘जवान’ और ‘गदर 2’ ने कमाई के मामले में तहलका मचा रखा है.

इन सब के बीच सनी पाजी ने 30 साल पुराने एक किस्से पर चर्चा की है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान संग लड़ाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

शाहरुख खान संग लड़ाई पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘वह जमाना अलग था. एक वक्त आता है जब लोग पुरानी सारी चीजें भूल जाते हैं. डर के बाद हमारे बीच जो कुछ भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. वह बचपना था.’

कहा- अब वो बात पुरानी है
सनी देओल ने आगे ये भी कहा कि ‘अब वो बात पुरानी हो चुकी है. अब सबकुछ ठीक है. मैं और शाहरुख कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं. हाल ही में उन्होंने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म देखी और उन्होंने मुझे कॉल करके फिल्म की खूब तारीफ की.’

हाल ही में सामान्य हुए रिश्ते
बता दें साल 1993 में आई फिल्म ‘डर’ के बाद से शाहरुख खान और सनी देओल के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं. दोनों के रिश्ते ऐसे बिगड़े कि दोनों ने 16 सालों तक एक-दूसरे से कोई बातचीत नहीं की. हालांकि, पुराने गिले शिकवे भूलाकर अब दोनों फिर से दोस्त बन चुके हैं. हाल ही में गदर 2 की सक्सेस पार्टी के दौरान सनी पाजी और किंग खान को एक दूसरे से गले मिलते हुए देखा गया. 

‘गदर 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सनी पाजी की फिल्म अभी भी सिनमेघरों में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: Sheezan Khan Birthday: अलीबाबा फेम एक्टर शीजान खान ने मनाया अपना बर्थडे, कहा- ‘इस साल मैं कोई पार्टी नहीं…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here