Gadar 2 Box Office Collection Day 23 Sunny Deol Ameesh Patel Earns 7 Crore In India Near To Enter 500 Crore Club

0
2

Gadar 2 Box Office Collection Day 23: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं और जल्द ही फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. गदर 2 ने शानदार ओपनिंग की थी. हालांकि बीते कुछ दिनों में गदर 2 की कमाई धीमी पड़ गई थी लेकिन फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. वीकेंड पर गदर 2 अच्छा कलेक्शन कर रही है और अब बस कुछ इंच दूर है 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से. गदर 2 का 23वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

गदर 2 जब से रिलीज हुई है ये हर फिल्म को मात दे रही है. गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज हुई थी. क्लैश का ओएमजी 2 को नुकसान उठाना पड़ा. ओएमजी 2 के लिए 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं गदर 2 धमाकेदार कमाई कर रही है.

23वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 23वें दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 494.65 करोड़ हो जाएगा. सनी देओल की गदर 2 500 करोड़ से बस 6 करोड़ दूर है. रविवार को फिल्म आसानी से 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करके धमाल मचा देगी.

ड्रीम गर्ल 2 ने दी टक्कर

25 अगस्त को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई है. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई दी है. बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाकर बैठी गदर 2 को ड्रीम गर्ल ने कड़ी टक्कर दी. फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है.

गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये 2001 में आई गदर का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: काव्या ने शाह परिवार के सामने खोल दिया अपने बच्चे का राज, बा ने लिया ये फैसला

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here