Gadar 2 Box Office Collection Day 27: ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया और अब फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो गई है. लेकिन अब ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. फिल्म ने मंगलवार को जहां 2.50 करोड़ कमाए थे तो वहीं अब फिल्म के 29वें दिन (बुधवार) का क्लेक्शन भी सामने आ गया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की फिल्म अपने रिलीज के 29वें दिन 2.40 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है. एक महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ने अब तक किसी दिन इतनी कम कमाई नहीं की थी. ऐसा लग रहा है कि रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान की फिल्म जवान का असर ‘गदर 2’ पर पड़ रहा है.