Gadar 2 Box Office Collection Day 30 Sunny Deol Movie Earns One Crore 20 Lakh On Fifth Saturday

0
1

Gadar 2 box office collection Day 30: सनी देओल की फिल्म गदर 2 पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस दौरान कईं फिल्में आईं लेकिन गदर 2 की तूफानी रफ्तार को रोक नहीं पाईं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए गदर 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि शाहरुख खान स्टार फिल्म जवान के रिलीज होने का गदर 2 की कमाई पर काफी असर पड़ा था, बावजूद इसके सनी की फिल्म शाहरुख खान स्टारर लेटेस्ट रिलीज का डटकर मुकाबला कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 30वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘गदर 2’ ने रिलीज के 30वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया ?
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी सनी देओल  और अमीषा पटेल स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म साल 2001 की ब्लॉकबस्टर ‘गदर – एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है. ‘गदर 2’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. इस फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिससे यह सनी के सिनेमाई करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है. हालांकि रिलीज के पांचवें हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. इसकी एक वजह शाहरुख खान की ‘जवान’ भी है. पांचवें शुक्रवार यानी रिलीज के 29वें दिन तो ‘गदर 2’ की कमाई लाखों में सिमट गई थी और इसने महज 88 लाख का कलेक्शन किया था लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई एक बार फिर तेज होती नजर आ रही है. इस बीच फिल्म की रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें शनिवार की कमाई के शुरआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने  रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें शनिवार को 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. (हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबर्स थोड़ा-बहुत बदल सकते हैं)
  • इसके बाद ‘गदर 2’ की 30 दिनों की कुल कमाई अब 512.08 करोड़ रुपये हो गई है.
  • गदर 2 की 30वें दिन थिएटर्स में मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी  23 फीसदी दर्ज की गई है.

गदर 2’ का वीक वाइज कलेक्शन ये है
बता दें कि गदर 2 को रिलीज हुए पांच हफ्ते हो चुके हैं. इन सभी हफ्तों में सनी की फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं गदर 2 का वीकवाइज कलेक्शन

  • पहले हफ्ते का कलेक्शन- 284.63 करोड़
  • दूसरे हफ्ते का कलेक्शन -134.47 करोड़
  • तीसरे हफ्ते का कलेक्शन – 63.35 करोड़
  • चौथे हफ्ते का कलेक्शन-  27.55 करोड़

क्या ‘गदर 2’ तोड़ पाएगी ‘पठान’ के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड
बता दें कि  ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि ‘जवान’ की रिलीज के बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है. लेकिन अब भी ये ठीक-ठाक कारोबार कर रही है. फिलहाल सनी की फिल्म का टारगेट ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक करना है. बता दें कि ‘पठान’ का लाइफ टाइम कलेक्शन 543 करोड़ रुपये हैं और ‘गदर 2’ अब तक 512 करोड़ की कमाई की है. वहीं ‘गदर 2’ ने एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में रिलीज हुई  ‘बाहुबली 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ रुपये था. 

ये भी पढ़ें: Ekta Saraiya On Quitting Anupama: तो इस वजह से वनराज की बहन डॉली को छोड़ना पड़ा ‘अनुपमा’, कहा- ‘शो में मेरा रोल अच्छा था लेकिन…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here