Gadar 2 Box Office Collection Day 34 Sunny Deol Film Earn Only 35 Lakhs On Fifth Wednesday Amid Shah Rukh Khan Jawan | Gadar 2 BO Collection Day 34: Jawan ने बॉक्स ऑफिस से कर दिया Gadar 2 का पूरी तरह सफाया, 34वें दिन सनी की फिल्म मुश्किल से कर पाई मुट्ठीभर कमाई, जानें

0
2

Gadar 2 Box Office Collection Day 34: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ साल की सबसे चर्चित और मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक रही है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई ‘गदर एक प्रेम कथा’ की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट है और इसमें दो दशकों के बाद तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी के रूप में सनी और अमीषा ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया. ‘गदर 2’ को रिलीज के पहले दिन से उम्मीद से ज्यादा दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किये.

हालांकि फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. इस बीच शाहरुख खान की ‘जवान’ भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है ऐसे में ‘गदर 2’ की कमाई में हर दिन गिरावट देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल की फिल्म ने रिलीज के 34वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया?

गदर 2 ने रिलीज के 34वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया?
‘गदर 2’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं साथ ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये इस साल की दूसरी फिल्म है. हालांकि एक महीने से ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखने के बाद अब यह कमजोर होती नजर आ रही है और पांचवें हफ्ते में तो टिकट खिड़की पर इसकी सांसें फूलने लगी हैं. हर दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है और अब करोड़ों में कमाई करने वाली ये फिल्म लाखों में सिमट गई है. जाहिर है कि ‘गदर 2’ के कलेक्शन में भारी गिरावट शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ की रिलीज के बाद आई है.वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़ें भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबित ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें बुधवार को महज 35 लाख रुपये का केलक्शन किया है.
  • इसी के साथ फिल्म की 35 दिनों की कुल कमाई अब 516.43 करोड़ रुपये हो गई है.

क्या गदर 2 पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी?
एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद अब ‘गदर 2’ की कमाई काफी कम हो गई है. ऐसे में इस फिल्म का शाहरुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक करना काफी मुश्किल लग रहा है. बता दें कि ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 543.09 था. ऐसे में देखन वाली बात होगी कि जवान के तूफान के आगे क्या ‘गदर 2’ ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here