Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 18 Sunny Deol Film Earn Rs 4 To 5 Crores Akshay Kumar Movie Earn 1 To 2 Crores On Third Monday Net India Amid Dream Girl 2

0
3

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 18: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. हालांकि ‘गदर 2’ ने ‘ओएमजी 2’ के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर इतना धमाल मचाया है कि ये फिल्म अब 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से चंद कदम दूर ही रह गई हैं. वहीं ‘ओएमजी 2’ 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की जद्दोजहद कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?

गदर 2’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की है?
सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और रिलीज के 18 दिन बाद भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर से नहीं उतर रहा है. ‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में जहां 284.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 134.37 करोड़ रुपये रही. वहीं अब फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर गई है इस के साथ ‘गदर 2’ के रिलीज के तीसरे सोमवार यानी 18वे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 4.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘गदर 2’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 460.55 करोड़ रुपये हो गई है.

‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की है?
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर व्यंगपूर्ण कॉमेडी ड्रामा ‘ओएमजी 2’ ‘गदर 2’ की आंधी के आगे पहले दिन से डटी रही है. इस फिल्म का कंटेंट काफी विवादित रहा और इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया था. बावजूद इसके इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. ‘ओएमजी 2’ ने अपने पहले हफ्ते में 85.05 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 41.37 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 18वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे सोमवार यानी रिलीज के 18वें दिन ‘ओएमजी 2’ ने 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ का कुल कलेक्शन अब 137.12 करोड़ रुपये हो गया है.

 ‘ड्रीम गर्ल 2’ की वजह से पड़ा ‘गदर 2’-‘ओएमजी 2’ की कमाई पर असर
25 अगस्त को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म  ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हुई थी.  ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से शानदार कमाई कर रही है. वीकेंड पर भी इस फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन किया है. ऐसे में  ‘ड्रीम गर्ल 2’ के रिलीज होने से दर्शक भी बंट गए हैं और इसके चलते ‘गदर 2’-‘ओएमजी 2’ की कमाई पर भी असर पड़ा है. हालांकि ‘गदर 2’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और कमाई के मामले में सबसे आगे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ बटोर पाती हैं. 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 की सुनामी में भी नंबर वन हैं Shah Rukh Khan, जानें ज्यादा कमाई करने वाले टॉप एक्टर्स की लिस्ट

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here