Ganapati Immersion At Salman Khan House: अर्पिता और आयुष के घर से अभी-अभी गणपति निकलकर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में विसर्जन के लिए निकल गए हैं. बप्पा को विदाई देने के लिए सलमान की बहन अर्पिता, आयुष शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री और परिवार के कुछ और सदस्य भी गैलेक्सी अपार्टमेंट्स गये हैं जबकि परिवार के बाकी सदस्य पहले से ही गैलक्सी अपार्टमेंट्स में ही हैं.
ये भी पढ़ें: सगाई टूटने के 8 साल बाद शादी के लिए तैयार हैं Trisha Krishnan? जानें कौन होगा एक्ट्रेस का दूल्हा