Ganesh Chaturthi 2023 Akshay Kumar To Shilpa Shetty Bollywood Celebs Extended Their Wishes To Fans On Ganesh Chaturthi

0
2

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. जगह-जगह पर गणेश जी की प्रतिमा बनती हैं. वहीं आज 19 सितंबर से इस पावन त्योहार की शुरुआत हो चुकी है और 28 सितंबर को इसका समापन होगा. ऐसे में देशभर में लोग गणपति बप्पा के स्वागत में लीन हैं.

हर साल की तरह इस बार भी मुंबई में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. वहीं इस खास मौके अक्षय कुमार से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, बॉलीवुड के सितारों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी की बधाईयां दी हैं.

सेलेब्स ने फैंस को किया विश
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर गणपति की फोटो शेयर कर अपने फैंस को गणेश चतुर्थी विश किया है. 

शिल्पा शेट्टी ने भी हर साल की तरह इस साल भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर गणपति बप्पा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वह कल यानी 20 सितंबर को दोपहर में लाइव जाएंगी. ऐसे में उन्होंने अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वह लाइव पर उनके साथ जुड़ें ताकि वह भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद ले सके. 

सुनील शेट्टी ने बप्पा की बेहद खूबसूरत सी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल (x) पर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने अपने चाहने वालों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

वहीं संजय दत्त ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. 

अनुष्का शर्मा ने भी गणपति बप्पा की क्यूट सी तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande और विक्की जैन हैं एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम, एक्ट्रेस बोलीं- ‘वो मुझे इंस्पायर करते हैं और मैं पूजा पाठ..’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here