Germany Cologne Church Staff Used Work Devices To View Obscene Thing

0
4

Cologne Church News: जर्मनी की एक चर्च में रहने वाले पादरियों और कर्मचारियों पर पोर्न देखने का आरोप लगा है. जर्मन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलोन शहर में स्थित एक चर्च के कम्प्यूटर का इतेमाल अश्लील वेबसाइटों तक पहुंचने के काम के लिए किया जा रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पाया गया है कि चर्च के पादरियों ने कई बार पोर्न देखने का प्रयास किया. 

रिपोर्ट के अनुसार, कोलोन शहर में स्थित जिस चर्च की यह घटना है, वहां के कम्प्यूटरों की जांच करने पर यह जानकारी सामने आई है कि अश्लील साइटों तक पहुंचने के लिए यहां 1,000 से अधिक प्रयास किये गए हैं. चर्च के वरिष्ठ पादरियों समेत दर्जनों कर्मचारियों ने ऐसी कोशिशें की हैं. 

ऐसे हुआ खुलासा 

कोल्नर स्टैड-एंज़ीगर अखबार, जिसने इस घटना का पर्दाफाश किया है, उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जुलाई 2022 की शुरुआत में चर्च के 15 कर्मचारियों द्वारा संबंधित गतिविधियों के बारे में सूचित किया गया था. जिसके बाद से चर्च के कम्प्यूटरों पर नजर रखी जाने लगी. इसके बाद हैरान करने वाली गतिविधियां सामने आईं. कोलोन के महाधर्मप्रांत ने कैथोलिक समाचार एजेंसी (KNA) ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. चर्च के सबसे बड़े प्रीस्ट का नाम आना हैरान करने वाला है. 

पोप फ्रांसिस ने भी किया था खुलासा 

पिछले साल ईसाई धर्म के सर्वोच्च गुरु पोप फ्रांसिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि चर्च की नन और प्रीस्ट भी पोर्न देखते हैं. उनके इस बयान के बाद दुनिया भर के ईसाई समुदाय में खलबली पैदा हो गई थी. तब पोप फ्रांसिस ने स्वीकार करते हुए कहा था कि पोर्न फिल्मों का शौक आम जन के साथ साथ अब नन और पादरियों में भी बहुत बढ़ गया है. 

ये भी पढ़ें: Imran Khan: इमरान खान को पाकिस्तान आर्मी ने दिए दो ऑप्शन, कहा- राजनीति छोड़ों या फिर मौत की सजा…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here