Editor’s Pick

Ghaziabad Case Woman Sexually Assaulted Nurse Friend Azad Conspired In Jail Police Filed Charge Sheet – निर्भया जैसी दरिंदगी की झूठी कहानी: नर्स के दोस्त आजाद ने जेल में रची साजिश, आरोप पत्र में कई सनसनीखेज खुलासे

16 अक्तूबर को नंदग्राम में निर्भया जैसी दरिंदगी की झूठी कहानी बनाने के चर्चित मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस का दावा है कि नर्स और उसके तीनों साथियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। इस पूरी झूठी कहानी का मास्टरमाइंड नर्स का करीबी आजाद है। उसने जेल में रहकर कहानी तैयार की। जेल से बाहर आने पर उसने नर्स और अपने दो साथियों के साथ पूरी कहानी बताई। आजाद के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। नर्स और आजाद ने दिल्ली में 56 लाख का मकान हड़पने के लिए यह साजिश रची थी। नर्स आजाद के साथ मिलकर इस वारदात को करने से पहले भी दिल्ली में दो बार उन युवकों के खिलाफ फर्जी केस कराने की कोशिश चुकी थी जिनसे नर्स का संपत्ति विवाद चल रहा है। 

पुलिस ने 20 अक्तूबर को आजाद, गौरव और अफजाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अस्पताल से डिस्चार्ज होने बाद नर्स को भी गिरफ्तार कर लिया था। एसीपी द्वितीय आलोक दुबे ने बताया कि साक्ष्य व गवाह जुटाकर मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है।

 

यह था मामला

दिल्ली निवासी नर्स 16 अक्तूबर को नंदग्राम में भाई के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होने आई थी। रात को घर वापस लौटते वक्त अगवा करने और दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने व प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने के बाद अगवा करने वाले स्थान पर फेंकने का आरोप लगाया। नर्स ने अपने भाई से उन पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिनसे उसका संपत्ति का विवाद चल रहा था। 

 

पुलिस ने पांचों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। नर्स ने गाजियाबाद व मेरठ में उपचार कराने से इनकार किया था जबकि दिल्ली जीटीबी अस्पताल में उपचार कराने की इच्छा जाहिर की। क्योंकि नर्स उसी अस्पताल में काम कर चुकी थी। इससे पुलिस को शक हुआ।

 

ऐसे उठा रहस्य से पर्दा

– नर्स ने कहा था आश्रम रोड से हुआ था अपहरण, पुलिस को जांच में पता चला नर्स का अपहरण नहीं हुआ था वह ऑटो व अपने साथी आजाद के साथ कार में गई थी।

 




Source link

Related Articles

Back to top button