Glenn Maxwell And His Wife Vini Raman Blessed With A Baby Named Logan Maverick Maxwell See Pic

0
1

Glenn Maxwell Vini Raman Blessed With Baby: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के घर से खुशखबरी आई है. मैक्सवेल की वाइफ विनी रमन ने बच्चे को जन्म दिया है. विनी और मैक्सेवल पैरेंट्स बन गए हैं. उनको बेटा हुआ है. विनी ने सोशल मीडिया पर बच्चे की आधी तस्वीर शेयर की है. इसमें उनका और मैक्सवेल का हाथ भी नजर आ रहा है. मैक्सवेल-विनी की इस पोस्ट पर फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी बधाई दी है.

दरअसल मैक्सवेल और विनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने एक फोटो शेयर करने के साथ बताया कि वे पैरेंट्स बन गए हैं. विनी ने बेटे को जन्म दिया है. विनी और मैक्सवेल ने बच्चे का नामकरण भी कर दिया है. उसका नाम लोगान मवेरिक मैक्सवेल रखा गया है. मैक्सवेल की इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बधाई दी है. अनुष्का ने कमेंट में लिखा, ‘आप दोनों को बधाई.’ विनी और मैक्सवेल की इस पर कई सेलिब्रिटीज बधाई दे चुके हैं. 

टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने भी मैक्सवेल और विनी को बधाई दी है. उन्होंने कमेंट किया है. रेयान बर्ल समेत कई सेलिब्रिटीज मैक्सवेल और उनकी वाइफ को बधाई दे चुके हैं. मैक्सवेल-विनी की इंस्टाग्राम पोस्ट को बहुत ही कम समय में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने कमेंट भी किया है.

बता दें कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर हैं. उन्होंने 128 वनडे मैचों में 3490 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 60 विकेट लिए हैं. वे 98 टी20 मैचों में 2159 रन बना चुके हैं. इसके साथ-साथ 39 विकेट लिए हैं. 

 


यह भी पढ़ें : IND vs BAN Weather: भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मैच, पढ़ें वेदर को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here