Editor’s Pick

Gujarat Election 2022 Live Vidhan Sabha Chunav Date Voting Results Party Candidates Manifesto News In Hindi – Gujarat Election 2022 Live: थोड़ी देर में Bjp का संकल्प पत्र होगा जारी, अहमदाबाद में ओवैसी का शाह पर पलटवार

10:27 AM, 26-Nov-2022

भाजपा आज जारी कर सकती है घोषणा पत्र

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र पहले ही जारी हो चुके हैं।

10:04 AM, 26-Nov-2022

ओवैसी का शाह पर पलटवार

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तीखा पलटवार किया है। गुजरात स्थित भरूच एक रैली में गृह मंत्री शाह ने गुजरात दंगों को लेकर बयान दिया था। जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा था कि ‘जब कांग्रेसी थे तब आए दिन दंगे होते थे की नहीं होते थे?’ इसके बाद गृह मंत्री ने कहा, ‘लेकिन, 2002 में जब नरेंद्र भाई थे तब एक ऐसा ही प्रयास किया गया, 2002 में इन्होंने हिंसा करने की हिम्मत की थी, इनको ऐसा पाठ पढ़ाया कि 2022 यानी आज के दिन तक अब कोई जरा भी ऐसा प्रयास करने का नाम नहीं ले रहा।’ 

अब इस पर ओवैसी बयान आया है। ओवैसी ने गुजरात में एक जनसभा में कहा, ‘मैं गृह मंत्री को बताना चाहता हूं, 2002 में आपने जो सबक सिखाया था, वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारी आपके द्वारा रिहा किए जाएंगे, आप बिलकिस की तीन साल की बेटी के हत्यारों को रिहा करेंगे, अहसान जाफरी को मार दिया जाएगा। आपका कौन सा सबक हम याद करेंगे?’ याद रखना सब से सत्ता छिन जाती है। सत्ता के नशे में, गृह मंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने सबक सिखाया। अमित शाह साहब, आपने क्या सबक सिखाया कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए?’

ओवैसी यहीं नहीं रूके। आगे उन्होंने कहा, ‘अमन उसी वक्त आएगा जब मजलूमों को इंसाफ मिलेगा। आप सबक सिखाने की बात कर रहे हैं, मगर लोग भूल जाते हैं। सत्ता में आने के बाद लोग भूल जाते हैं। सत्ता के नशे में भारत के गृह मंत्री ने कहा सबक सिखाया। पूरे मुल्क में बदनामी हो गई। कौन सा सबक आपने सिखाया?’

09:29 AM, 26-Nov-2022

Gujarat Election 2022 Live: थोड़ी देर में BJP का संकल्प पत्र होगा जारी, अहमदाबाद में ओवैसी का शाह पर पलटवार

भाजपा उम्मीदवार का आप और कांग्रेस पर हमला

माणावादर से बीजेपी उम्मीदवार जवाहर चावड़ा का बयान आया है। उन्होंने आप और कांग्रेस पर तंज कसा है। बोले, ‘पिछले 32 सालों से मैं यहां हूं और लगभग पांच चुनाव जीते हैं। आम आदमी पार्टी तस्वीर में कहीं नहीं है। कांग्रेस अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है। मेरे लिए इस बार जीतना आसान है क्योंकि मैंने साबित कर दिया है कि ताकत क्या कर सकती है और मैं लोगों की मदद कैसे कर सकता हूं।’ 

उन्होंने आगे भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा। कहा, मुझे लगता है कि यह बेकार है। धारा 370 हटने के बाद पूरा भारत एक हो गया। कांग्रेस जीतना नहीं चाहती, पार्टी में रहते हुए मैंने यही महसूस किया। 

 




Source link

Related Articles

Back to top button