Harbhajan Singh Select Team India 15 Member Squad For 2023 Asia Cup

0
6

Harbhajan Singh Team For 2023 Asia Cup: एशिया कप शुरू होने में अब लगभग 10 दिन रह गए हैं. हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम चुनी है. 

बीसीसीआई ने अभी तक 2023 एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड 21 अगस्त को 2023 एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान करेगी. अब तक सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी-अपनी टीमों का एलान किया है. 

भज्जी ने इन दो स्टार खिलाड़ियों को टीम में नहीं दी जगह 

हरभजन सिंह ने 2023 एशिया कप की टीम में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को शामिल नहीं किया है. अय्यर अपनी चोट से उबर रहे हैं और अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. वहीं सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके थे, जिस वजह से भज्जी निराश हैं. 

तिलक वर्मा को किया शामिल 

बता दें कि भज्जी ने 2023 एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी है. भज्जी ने अक्षर पटेल को 16वें खिलाड़ी के रूप में चुना है. भज्जी की टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी जगह मिली है. इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को भी चुना है. हरभजन ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रूप में चार तेज गेंदबाजों को चुना है. इसके अलावा उन्होंने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर शामिल किया है. ऑलराउंडर में भज्जी ने हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा पर भरोसा किया है. 

एशिया कप के लिए हरभजन सिंह की 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और केएल राहुल. अक्षर पटेल (16वां खिलाड़ी).

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में नहीं मिलेगी जगह? 21 अगस्त को BCCI करेगी टीम इंडिया का एलान

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here