Haryana Panchayat Election Result 2022 Vote Counting For Zila Parishad And Panchayat Samiti Members News – Haryana Panchayat Election Result: 22 जिला परिषदों व 143 पंचायत समितियों के नतीजे आज, सुबह आठ बजे से मतगणना

हरियाणा पंचायत चुनाव 2022:
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजे रविवार को आएंगे। जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों के लिए चुनाव हुआ है। सुबह आठ बजे से सभी 22 जिलों में एक साथ मतगणना शुरू होगी। नौ बजे तक बैलेट पेपर गिने जाएंगे। नौ बजे के बाद ईवीएम की मतगणना होगी।
दोपहर तक राजनीतिक परिदृश्य साफ हो जाएगा। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के मुताबिक प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 और कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाए गए हैं। इन पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर होंगे। पुलिस व सामान्य पर्यवेक्षक पूरी मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखेंगे। सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी ताकि उम्मीदवारों एवं आम जनता का निष्पक्ष चुनाव पर भरोसा बना रहे।
इस वेबसाइट पर देख सकते हैं नतीजा- https://secharyana.gov.in
चार जिलों में आईएएस-आईपीएस पर्यवेक्षक
- पलवल- विकास यादव
- महेंद्रगढ़- डॉ. एम रवि किरण
- नूंह- अजय कुमार
- जींद- ममता
पार्टी सिंबल पर चुनाव
- भाजपा- 102
- आप- 100
- इनेलो- 72
- जजपा- 3
रोचक मुकाबला: कर्ण चौटाला बनाम गगनदीप
सिरसा के वार्ड नंबर दो में इनेलो महासचिव अभय चौटाला के बेटे कर्ण के सामने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बेटे गगनदीप भाजपा के टिकट पर हैं।