Editor’s Pick

Hema Chaudhary Murder Payal Bhati Stabbed Hema On Neck Screaming Was Not Allowed To Come Out By Pressing Mouth – सनसनीखेज कबूलनामा: हेमा चौधरी को देखते ही चाकू लेकर टूट पड़ी थी पायल, चीख भी न निकलने दी, फिर किया घिनौना काम

[ad_1]

बेकसूर हेमा चौधरी की प्रेमी अजय संग मिलकर हत्या कर खुद की मौत का स्वांग रचने वाली पायल भाटी की खूनी साजिश का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। माता-पिता की मौत और इसके जिम्मेदारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आर्मी में भर्ती का ख्वाब देखने वाली पायल ने बदला लेने की ठान ली थी। उसने कुबूल है और अन्य कई क्राइम सीरियल देखकर खुद को कानून के शिकंजे से बचने की जानकारी जुटाकर सीरियल किलिंग की साजिश रच दी। पायल फेसबुक फ्रेंड अजय को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही थी। हेमा की अजय संग मिलकर हत्या के बाद वह अपने माता-पिता की मौत के जिम्मेदारों की अजय की मदद से हत्या करने के प्रयास में जुटी थी। वह अपने खिलाफ कोई सबूत नहीं छोड़ना चाहती थी, इसलिए अजय को भी मौत के घाट उतरने की योजना उसके दिमाग में थी।

हेमा को देखते ही चाकू लेकर टूट पड़ी पायल, नहीं निकलने दी चीख

दरअसल, अजय सूरजपुर स्थित एक मोटर कंपनी में काम करता था। हेमा भी सूरजपुर में मां और छोटी बहन के साथ रहती थी। अजय फेसबुक आदि पर पायल जैसी कद काठी की युवती को तलाश रहा था। 

 

किसी तरह उसने हेमा से संपर्क कर लिया और अपना घर दिखाने के बहाने से सूरजपुर से एफजेड बाइक से बढ़पुरा स्थित पायल के घर ले गया। दोनों 12 नवंबर की रात लगभग 11 बजे पायल के घर पहुंचे। 

 

इससे पहले पायल ने घर में कोई पकवान बनाया और अपने भाई व घरेलू सहायक को नींद की खाने में मिलाकर दे दी थी। अजय जैसी ही अपने घर की तीसरी मंजिल पर हेमा को लेकर पहुंचा पायल उस पर चाकू लेकर टूट पड़ी। 

 

पहले पायल ने हेमा की गर्दन पर चाकू से वार किया और फिर अजय ने वार कर उसकी जान ले ली। आरोपियों उसका मुंह दबाकर चीख भी नहीं निकलने दी। हेमा की हाथ की नस काटकर चेहरा गर्म सरसों के तेल से जलाया और सुसाइड नोट छोड़कर खुद की मौत का स्वांग रचकर फरार हो गए। 

 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button