Hema Malini Put A Condition To Producers For Work Said I Would Definitely Like To Work In Films | Hema Malini ने काम के लिए रख दी प्रोड्यूसर्स से शर्त, बोलीं

0
3

Hema Malini On Work In Movies: हेमा मालिनी आखिरी बार 2020 में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. इस साल उनकी फिल्म ‘शिमला मिर्च’ रिलीज हुई थी. जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म के बाद हेमा बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं. हेमा ने इस बारे में कभी मीडिया के सामने भी कुछ नहीं कहा. अब जब हाल ही में एक्ट्रेस से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो प्रोड्यूसर्स से काम मांग रही हैं, लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर्स के आगे एक शर्त भी रखी है.

क्या है हेमा मालिनी की शर्त?
पीटीआई से हुई खास बातचीत में हेमा ने आगे काम करने को लेकर कहा, ‘मैं फिल्मों में काम जरूर करना चाहूंगी, लेकिन अच्छा रोल होना चाहिए. अगर मुझे रोल अच्छे मिलते हैं तो क्यों नहीं करूंगी? मैं सभी प्रोड्यूसर्स से कहना चाहूंगी कि आप आइए आगे और मुझे साइन कीजिए. मैं हूं अवेलेबल’.

बता दें, हेमा मालिनी की साथी कलाकार जया बच्चन ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से तो वहीं शर्मिला टैगोर ने हॉटस्टार की वेब सीरीज गुलमोहर से बड़े पर्दे पर वापसी की है. जिसे क्रिटिक्स और फैंस का खूब प्यार मिला.

ओटीटी टाइम पास है – हेमा मालिनी
इसके अलावा हेमा मालिनी ने हिंदी फिल्मों को लेकर कहा, ‘दर्शक फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म तो टाइम पास है. फिल्में बड़े पर्दे पर अलग होती हैं. जिनकी हमें आदत है तो ये ओटीटी और वेब सीरीज टाइमपास के लिए सही है. यही वजह है कि गदर 2 और पठान जब बड़े पर्दे पर आईं तो हिट हो गईं. लोगों को बड़ी स्क्रीन पसंद है जो छोटी स्क्रीन से अलग और बेहतर है.’

बता दें इससे पहले हेमा सनी देओल की फिल्म गदर 2 पर भी रिएक्शन दे चुकी हैं. उन्होंने अपने सौतेले बेटे की फिल्म की खासी तारीफ की थी.

यह भी पढ़ें: Jailer Box Office Collection Day 19:तीसरे सोमवार घट गई Rajinikanth की ‘जेलर’ की कमाई, 19वें दिन किया अबतक का सबसे कम कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here