Hema Malini Spoke On The Success Of Gadar 2 She Used To Give Advice To Sunny Deol | Gadar 2 की सफलता पर बोलीं हेमा मालिनी, कहा

0
4

Hema Malini On Sunny Deol: सनी देओल इन दिनों ‘गदर 2’ की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे है. एक दशक बाद बड़े पर्दे पर सनी ने धमाकेदार वापसी की है. उनकी फिल्म को लेकर फैंस में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. जहां लोग ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर उनकी फिल्म देखने पहुंचे. वहीं एक और मायने में ये फिल्म खास रही. दरअसल इस फिल्म के बाद ही धर्मेंद्र के दोनों परिवार पहली बार मीडिया के सामने एक साथ नजर आए. अब हेमा मालिनी ने गदर 2 की सक्सेस पर रिएक्ट किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो सनी देओल को क्या सलाह देती थीं.

सनी देओल को ये सलाह देती थीं हेमा मालिनी
कॉफी टेबल बुक ‘चल मन वृन्दावन’ के लॉन्च पर न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में हेमा मालिनी ने गदर 2 की सफलता के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘गदर 2 एक बड़ी सफलता है क्योंकि लोग सनी को बहुत पसंद करते हैं. बहुत लोग उसे चाहते हैं. मैं उससे कहती भी थी कि तुम्हें अब सबसे अच्छा करना है और तुम्हें करना पड़ेगा! वो कहता था मैं करूंगा’. 

‘गदर 2 का हर सीन बहुत अच्छा था’
हेमा मालिनी ने आगे कहा, “आप जानते हैं कि वो बहुत प्यारे हैं और उनके हर सीन मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं और उन्हें इसके लिए बहुत तारीफें मिलीं, बहुत अच्छा. हर एक सीन बहुत अच्छा था”.

इससे पहले हेमा मालिनी की बेटी ईशा और अहाना भी सनी देओल को सपोर्ट करने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. ये पहली बार था जब ईशा और अहाना, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ किसी पब्लिक इवेंट में नजर आई थीं. हेमा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “हम सब एक साथ हैं, हमेशा एक साथ हैं. कोई भी समस्या हो हम हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. तो इस बार, प्रेस को ये मिल गया और ये अच्छा है, वो इससे खुश हैं, और मैं भी खुश हूं.’

यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने किया अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म! एक्स बॉयफ्रेंड की फैमिली को किया अनफॉलो

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here