Himachal Congress Chief Pratibha Singh Statement On Cm Face – हिमाचल: सीएम पद को लेकर प्रतिभा सिंह बोलीं- वीरभद्र के परिवार की उपेक्षा नहीं की जा सकती

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा कि कई नामों पर चर्चा हो रही है। तमाम समीकरण देखे जा रहे हैं। हमें इसे नवनिर्वाचित विधायकों के निर्णय पर छोड़ देना चाहिए। यह उनका विशेषाधिकार है। जनता ने अपना फैसला लिया है। अब यह विधायकों को तय करना है कि वे अपने नेता के रूप में किसे चाहते हैं।
विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह के परिवार की उपेक्षा नहीं की जा सकती। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम, चेहरे और काम पर जीती है। ऐसा नहीं हो सकता कि उनके नाम, चेहरे और परिवार का उपयोग करें और किसी और को श्रेय दें। हाईकमान ऐसा नहीं करेगा।