Editor’s Pick

Himachal fierce battle in the Congress for CM, Pratibha singh and sukhvinder singh sukhu

Image Source : पीटीआई
कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू।

हिमाचल प्रदेश में सीएम को लेकर घमासान बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक़ सुखविंदर सुक्खू को हाईकमान मौक़ा देने की तैयारी कर चुकी थी लेकिन प्रतिभा सिंह अचानक विक्रमादित्य के साथ ओबरॉय होटल पहुंच गई जहां कांग्रेस के पर्यवेक्षक ठहरे हुए हैं। इसके तुरंत बाद अचानक सुखविंदर सुक्खू भी होटल पहुंचे। यहां पर सभी पर्यवेक्षक सभी  विधायकों से अलग-अलग मुलाक़ात कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के पर्यवेक्षक प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू दोनों को मनाने में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक 4 बजे एक बार फिर विधायक दल की बैठक हो सकती है।

इससे पहले पार्टी के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा को आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन मौजूदा सियासी माहौल को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब सीएम का नाम तय होने में कुछ समय लग कता है। फिलहाल जो तस्वीरें उभर कर सामने आ रही हैं, उसमें सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह के बीच कांटे का मुकाबला है। वहीं मुकेश अग्निहोत्री भी सीएम की रेस में शामिल बताए जा रहे हैं।

इससे पहले कल शिमला में हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच विधायक दल की बैठक रात 8 बजे हुई। जबकि यह बैठक दोपहर तीन बजे ही होनी थी। सीएम के दावेदार समर्थकों के जरिए अपना दमखम दिखाते नजर आए। विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने समर्थकों के साथ राज्य की राजधानी शिमला में पार्टी कार्यालय पहुंचे। उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए। 

विधायक दल की बैठक के बाद हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी के भीतर गुटबाजी का खंडन करते हुए, कहा कि विधायक दल के नेता के पद के लिए कोई नाम सामने नहीं आया और विधायकों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि पार्टी नेतृत्व इस पर निर्णय करे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button