Editor’s Pick

Himachal News:टोंस नदी में गिरी कार, बद्दी में बस से टकराई बाइक, शिमला के चार युवकों समेत आठ की मौत – Four Killed Car Fall In Tons River On Himachal Uttarakhand Border

नदी में गिरी कार।
– फोटो : संवाद

विस्तार

क्वानू-मीनस मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरने से शिमला जिले के चार युवकों की मौत हो गई। दूसरी ओर बद्दी में एक उद्योग में ड्यूटी देने बाइक पर जा रहे उत्तर प्रदेश के चार युवकों की बाइक बस से टकराने से हुए हादसे में चारों युवकों की जान चली गई।

पुलिस ने दोनों सड़क हादसों को लेकर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार रविवार सुबह 5:00 बजे टोंस नदी में कार (एचपी 08ए-4323) गिरने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे चारों युवकों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।

प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान संदीप (34) पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम धरण, तहसील चौपाल, अमरजीत (36) पुत्र मस्तराम गांव बगाहर तहसील चौपाल, प्रवीण जिंटा (28) पुत्र केवल राम जिंटा निवासी ढाढू, तहसील नेरवा, मोहित (28) पुत्र भान सिंह निवासी कलारा, तहसील नेरवा के रूप में हुई है। चारों युवक उत्तराखंड के विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की चौपाल तहसील के नेरवा की ओर जा रहे थे।

इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे टोंस नदी में जा गिरी। उधर, दूसरे हादसे में बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र थाना में इंडोफार्मा कंपनी के समीप कंपनी की बस से एक बाइक के टकराने से बाइक सवार उत्तर प्रदेश के चार युवकों की मौत हो गई। चारों बद्दी के एक उद्योग में काम करते थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि चारों एक ही बाइक पर सवार होकर सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे।

तभी दूसरी ओर से कामगारों को लेकर आ रही एक निजी बस से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में बबलू (22) पुत्र चोखे लाल, निवासी नोगवा घाटमपुर, अनुज (29) पुत्र मेकू लाल, निवासी गुल्लेली तहसील आंवला जिला बरेली, चंद्रसेन (30) पुत्र रामुलाल निवासी महरोली दातागंज, जिला बदायूं और जीतू (25) पुत्र मिश्रपाल निवासी दोलारी, जिला मुरादाबाद की मौत हो गई।

डीएसपी ने बताया कि यह हादसा बाइक चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। चारों के शव कब्जे में लेने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।


Source link

Related Articles

Back to top button