Himachal News: Writer Salman Rushdie Property Anis Villa Damaged Police Started Investigation – हिमाचल: सलमान रुश्दी की संपत्ति अनीस विला में तोड़फोड़, पुलिस में शिकायत दर्ज

सलमान रुश्दी की संपत्ति अनीस विला।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय मूल के मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की सोलन स्थित संपत्ति अनीस विला में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है। इसे लेकर राजेश त्रिपाठी ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। राजेश त्रिपाठी पावर ऑफ अटॉर्नी है जोकि सलमान रुश्दी की प्रॉपर्टी की देखभाल कर रहा है। राजेश त्रिपाठी ने बताया कि रानी शंकर दास व उनके बेटे अनिरुद्ध शंकरदास उनके साथ अनीस विला में मौजूद थे।
अनिरुद्ध शंकरदास सलमान रुश्दी के पारिवारिक मित्र हैं। तभी गोविंदा राम अपने बेटे व अन्य कुछ लोगों के साथ अनीस विला में जबरन घुस आया। उन्होंने दो दरवाजों के ताले, कमरे की चिटकनी व शीशा बड़े हथौड़े से तोड़ दिए। हालांकि इस प्रॉपर्टी का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मामले की पुष्टि एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।