Editor’s Pick

Himachal Pradesh Exit Polls लोअर हिमाचल क्षेत्र में 22 सीटें जीत सकती है BJP, यहां पढ़ें एग्जिट पोल के आंकड़े himachal-pradesh-vidhan-sabha-chunav-2022-exit-polls lower himachal seats results bjp cong

[ad_1]


लोअर हिमाचल क्षेत्र के नतीजे

Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 Exit Polls: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं। उससे पहले इंडिया टीवी ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतती नजर आ रही है। इंडिया-टीवी मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को 68 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं।

इनमें लोअर हिमाचल क्षेत्र में बीजेपी को 48 फीसदी, कांग्रेस को 42, आप को 2 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है।

लोअर हिमाचल सीटें- 34

वोट प्रतिशत 

बीजेपी 48%

कांग्रेस         42%

AAP    2%

अन्य 8%

लोअर हिमाचल प्रदेश की 34 सीटों में से बीजेपी को 18-22 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस को यहां से 11-15 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी यहां से एक भी सीट जीतती नजर नहीं आ रही है।   

लोअर हिमाचल सीटें- 34

बीजेपी- 18-22

कांग्रेस- 11-15

आप- शून्य

अन्य – 1 प्रतिशत

गौरतलब है कि 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीती थीं। इस लिहाज से बीजेपी को पिछली बार की अपेक्षा चार सीटों का नुकसान हो सकता है। वहीं, 2017 में कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं। एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को इस बार करीब 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2 सीटें जीती थीं और सीपीआइ (एम) ने एक सीट जीती थी, जिनमें कोई विशेष परिवर्तन नहीं है।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button