Editor’s Pick
Hindu Jagaran Vedike Put Up A Poster Announcing The Banning Of Other Communities Shops And Stalls During The C – Karnataka: ‘चंपा षष्ठी’ से पहले सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, हिंदू जागरण ने लगाया विवादित पोस्टर

हिंदू जागरण वेदिके ने लगाया विवादित पोस्टर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
कर्नाटक में चंपा षष्ठी त्योहार से पहले एक बार फिर से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। हिंदू जागरण वेदिके ने दक्षिण कन्नड़ जिले के सुब्रमण्य में ‘चंपा षष्ठी’ से पहले एक विवादित पोस्टर लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस पोस्टर में मेले के दौरान अन्य समुदायों की दुकानों और स्टॉलों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है।
महाराष्ट्र और कर्नाटक में रखा जाता है चंपा षष्ठी व्रत
चंपा षष्ठी व्रत मुख्यत: महाराष्ट्र और कर्नाटक में रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव और कार्तिकेय की पूजा करने का विधान है। इस दिन व्रत और पूजा करने से पाप मिटते हैं, कष्ट दूर होते हैं, संकटों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।